जबरदस्त फीचर ज्यादा माइलेज 15 लाख वाली यह कार TATA, Hyundai के लिए बनी मुसीबत

15 लाख के अंदर मिलने वाली सबसे अच्छी 7 सीटर कार

बजट सेगमेंट, बढ़िया माइलेज, सभी लेटेस्ट फीचर से भरपूर

एक मिडल क्लास फैमिली के लिए कार खरीदना घर खरीदने के बराबर है |

15 लाख में एक बार ख़रीदे और 15 साल तक चलाइये |

जब एक मिडल क्लास फैमिली अपनी सेविंग से कार खरीदती है तो, उसे फॅमिली का हिस्सा बनाकर रखती है |

पिछले साल भारतीय बाजार में लॉन्च हुई मारुति ग्रैंड विटारा एक शानदार कार है |

बजट कीमत के अंदर यह कार ग्राहक के मन को भा रही है |

मारुति ग्रैंड विटारा में अच्छा स्पेस, अच्छा डिज़ाइन, बढ़िया ग्राउंड क्लीयरेंस, पावरफुल इंजन और बेहतरीन माइलेज जैसी कई खूबियां है |

एहि सब खूबियों के कारण ग्रैंड विटारा दूसरे कंपनी को कड़ी टक्कर दे रही है |

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा ओपुलेंट रेड, नेक्सा ब्लू, आर्कटिक व्हाइट, कुल 9 आकर्षक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है |

2022 साल 26 सितंबर को मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा लॉन्च किया गया था |

ग्रैंड विटारा की ऑन रोड कीमत 12.50 लाख रुपये से 23 लाख रुपये तक जाती है |

ग्रैंड विटारा कुल 6 वेरिएंट में उपलब्ध है |

इसका मार्केट कॉम्पिटिशन किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, एमजी एस्टर, टाटा हैरियर, स्कोडा कुशक और फॉक्सवैगन टाइगुन से है.

उत्तर प्रदेश सरकार का तोफा वाहन स्क्रैपिंग करके पाए 75 प्रतिशत तक छूट