मशहूर संतूर वादक

पंडित शिव कुमार शर्मा

13 जनवरी 1938 में पंडित शिव कुमार का जन्म हुआ था, और वोह कश्मीरी फैमिली से ताल्लुक रखते थे |

पिछले 6 माह से किडनी से जुड़ी बीमारी से जुज रहें थे। दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ।

1986 में उनको संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से नवाजा गया था।

1991 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ।

“Many things in life inspire philanthropy, such as your faith in humanity and your belief in the human spirit to overcome.”

Wanda Winfrey

2021 में पद्म भूषण पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था ।

उनके संतूर बजाने की कला से संतूर को संगीत कि दुनिया मे एक अहम स्थान और पहचान मिला है।

पंडित शिव कुमार शर्मा का निधन 10 मई 2022 सुबह 8 से 8.30  के करीब हुआ था

11 मई बुधवार करीब 2.30 बजे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया |