TATA लाया ऐसा कार जिसमें लगे है 30-30 लीटर वाले दो CNG सिलेंडर |

मतलब एक बार फुल करो और लंबी दूरी तक तय करो

जी हाँ आप बिलकुल सही सोच रहें है Tata Altroz CNG

Tata Altroz CNG का नया वर्जन 19 अप्रैल 2023 को लांच होने वाली है |

बात यह है की दो CNG सिलिंडर के साथ TATA ने अच्छा खासा बूट स्पेस भी दिया है |

टाटा ने दो CNG सिलिंडर को बूट स्पेस के नीचे एडजस्ट किया है |

उसके ऊपर मजबूत ट्रे देकर बूट स्पेस को सप्रेट कर दिया है |

भारत में दो CNG सिलिंडर वाली यह पहली कार लांच होगी |

Tata Altroz CNG में 16 इंच के अलॉय व्हील, 1.2लीटर का बाई-फ्यूल इंजन |

77 bhp की पावर, 97 nm की पीक टॉर्क, 26km/kg की माइलेज देगी।

कार में वॉयस एक्टिवेटेड सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल

7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइविंग सीट जैसे फीचर्स हैं।

Hyundai sedan car 7 लाख कीमत 402 लीटर बूट स्पेस