Corrit Electric ने भारत में Hover Electric Scooter को लांच कर दिया है|
इसका लुक कुछ हद तक क्रूज बाइक जैसे है, इसे आप इलेक्ट्रिक मोपेड भी कह सकते है |
बाइक स्टार्ट करने के लिए राइट साइड हैंडल में चाबी केस दिया गया है |
इसी तरफ एक छोटा डिस्प्ले दिया गया है जहाँ आपको बैटरी चार्ज कंडीशन शो करता है |
इस इलेक्ट्रिक बाइक में रिवर्स मोड भी दिया गया है |
यह बाइक तीन ड्राइविंग मोड के साथ आती है |
पहला मोड 20 किमी तक रफ़्तार से चल सकती है | दूसरा मोड 35 किमी रफ़्तार से चल सकती है | तीसरा मोड 50 किमी तक रफ़्तार से चल सकती है |
फ्रंट और बैक में डिस्क ब्रेक दिया गया है |
LED headlamp दिया गया है |
Learn more
बैटरी की बात करे तो 60 volt 25Ah लिथियम आयन बैटरी दी गई है |
एक बार फुल चार्ज होने पर 110 किमी तक चल सकती है |
कंपनी ने पहले इसे केवल गोया के लिए लांच किया था, अब दिल्ली में भी लांच हो गया है |