हेलमेट पहनकर ड्राइव करने के बाद भी 2000 रुपये का चालान  भरना पड़ेगा, जाने कैसे ?

भारतीय सड़कों पर बाइक चलाते  समय हेलमेट पहनना जरुरी है |

आम तौर पर  भारत में देखा गया है की बाइक राइडर बना हेलमेट के बाइक चलके ट्रैफिक नियम का उलंघन करते है |

नए मोटर व्हीकल नियम के अनुसार, बाइक चलाते समय अगर अपने हेलमेट पहना हुआ है परन्तु हेलमेट स्ट्रिप को नहीं लगाया है तो, यह ट्रैफिक नियम का उल्लंघन है |

नए मोटर व्हीकल रूल  194D MVA के मुताबिक 1000 रुपये का चालान है |

नए रूल के मुताबिक बिना BIS रेजिस्ट्रेशन, या लोकल और टुटा या डिफेक्टिव हेलमेट पहनना भी ट्रैफिक रूल का उल्लंघन है |

इसके लिए भी 1000 रुपये का चालान है |

तो ऐसे में आपको हेलमेट पहनने के बाद भी 2000 रुपये के चालान भरना पढ़ सकता है |