कोरोनावायरस महामारी से चलते कई देशों में पर्यटन पर रोक लगी हुई है। धीरे-धीरे लॉकडाउन में छूट के साथ पर्यटन को पटरी पर लाने की भी कोशिश की जा रही है। लेकिन कुछ नए नियम और शर्तों के साथ इस काम को आगे बढ़ाया जाएगा। कोरोना महामारी के कारण करीब चार महीने से मालदीव बंद था। अब मालदीव सरकार ने 15 जुलाई से यहां के टूरिज्म दरवाजे खोलने का फैसला किया है। मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने कुछ समय पहले इसकी घोषणा की है।
मालदीव पर्यटन मंत्रालय के नए दिशा-निर्देश के मुताबिक, 15 जुलाई 2020 से मरीनाज, होटल्स, रिसॉर्ट, द्वीप, रेस्त्रां खोल दिए जाएंगे। वहीं, द्वीप में गेस्ट हाउस और होटल्स को 1 अगस्त 2020 से खोलने कि अनुमति दी गई है। कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए मालदीव को 27 मार्च 2020 को बंद कर दिया गया था। इस वजह से पर्यटन पर निर्भर रहने वाले लोगों पर खास असर पड़ा था। मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने कोरोनावायरस के बाद सामान्य जीवन को गति पर लाने और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार की तरफ से लागू कि गई योजनाओं के बारे में बताया।
इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने कहा कि 15 जुलाई 2020 से फिर से मालदीव में अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन को खोल दिया जाएगा और उनके स्वागत के लिए सरकार रिजॉर्ट्स को भी खोलने कि अनुमति देगी। सरकार के इस फैसले से पर्यटन से जुड़े लोगों को काफी राहत मिलेगी। साथ ही अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा। जुलाई के माह से मालदीव में अस्थाई तौर पर प्रतिबंधों में कुछ छूट दी जाएगी।
राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के मुताबिक, एक साथ प्रार्थना करने की अनुमति भी दी जा सकती है। छात्रों के लिए क्लासरूम शुरू हो सकते हैं और रेस्त्रां और कैफे में डाइन-इन सर्विस शुरू करने की भी अनुमति मिल सकती है।
मालदीव में अबतक 2491 कोरोना संक्रमित केस की पुष्टि हुई है जिसमें से 2113 ठीक हो चुके हैं। मालदीव के कुल संक्रमित मामलों में से 1442 विदेशी थे और बाकि मालदीव से थे। मालदीव में पहला केस 7 मार्च 2020 को सामने आया था और 15 अप्रैल 2020 ग्रेटर माले क्षेत्र को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया था।
मालदीव सरकार ने स्वास्थ्य अधिकारीयों को नियमित रूप से परिक्षण निरिक्षण करने की अनुमति दी है जिसका खर्चा सरकार खुद देगी। पर्यटकों के लिए विशेष दिशा-निर्देश में कहा गया है कि ऐसे लोग जो पिछले 14 दिन में कोरोना से संक्रमित पाए गए थे या जिन्हें गला खराब, सर्दी, खांसी,सांस की तकलीफ है, वह मालदीव का सफर न करें।
मालदीव सरकार ने पर्यटकों के लिए विस्तार में दिशा-निर्देश जारी किए हैं जो लोग मालदीव घूमने की योजना बना रहे हैं। आप यह दिशानिर्देश इस लिंक पर पढ़ सकते हैं।