वर्ष 2020 की शुरुआत हो चुकी है। इस महीने लोहड़ी का त्यौहार आने वाला हैं इसके बारे में तो हम सभी जानते हैं लेकिन एक ऐसा त्यौहार भी है जिसके दूसरे नाम को हर कोई नहीं जानता है। हम बात कर रहे हैं मकरसंक्रांति की। इसे अहमदाबाद में International Kite Festival के नाम से भी मनाया जाता है। इस त्यौहार का इंतजार कई लोगों को बेसब्री से होता है। जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है यह पतंग उड़ाने का त्यौहरा है। यह हर साल गुजरात के अहमदाबाद शहर में आयोजित किया जाता है। इसमें हिस्सा लेने के लिए दुनियाभर के पतंगबाज पहुंचते हैं।
International Kite Festival 2020: यह फेस्टिवल 7 जनवरी से शुरू होकर 14 जनवरी तक चलेगा। अहमदाबाद के अलावा सूरत, वडोदरा और राजकोट में भी इस फेस्टिवल की धूम देखी जाती है। इसे उत्तरायण या मकरसंक्रांति के नाम से भी जाना जाता है।
International Kite Festival 2020 का मुख्य आकर्षण: इस फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए 45 देशों से लोग आ रहे हैं। इस दिन आसमान में आप रंगे-बिरंगी, अलग-अलग साइज, शेप और डिजाइन्स वाली पतंगे उड़ती हुई देख सकेंगे। वहीं, रात को लैटर्न को आसमान में उड़ता देखने का नजारा मिलेगा। आपको बता दें कि गुजरात के ज्यादातर शहरों में उत्तरायण के दिन सुबह 5 बजे से ही पतंगबाजी की शुरुआत हो जाती है। यह देर रात तक चलती है।
अहमदाबाद कैसे पहुंचे: आपको बता दें कि अहमदाबाद हवाई, रेल और सड़क रास्ते से पहुंचा जा सकता है। अगर आप हवाई मार्ग से जा रहे हैं तो आपको अहमदाबाद और गांधीनगर के नजदीक सरदार वल्लभ भाई पटेल एयरपोर्ट पड़ेगा। विदेश की बात करें तो यूके और यूएस से भी यहां तक के लिए डायरेक्ट फ्लाइट उपलब्ध है। रेल मार्ग की बात करें तो दिल्ली, मुंबई और बेंग्लुरु समेत अन्य शहरों से अहमदाबाद के लिए ट्रेन उपलब्ध है। वहीं, अगर आप अहमदाबाद के आस-पास के शहर से आ रहे हैं तो आप ड्राइव करके भी आ सकते हैं।