Indian Railway: होली से पहले स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे, जानिए- कहां से चलेंगी ट्रेनें, क्या है रूट व टाइमिंग

देश में त्यौहार का सीजन आते ही ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है। इस साल भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों को राहत देते हुए होली के मौके पर कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान कई ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। देश में कोरोना के मामले कम होने और कोरोना वैक्सीन के आ जाने से कई ट्रेनों के संचालन की प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी गई है।

एक मार्च से चलेंगी ट्रेनें

भारतीय रेलवे ने घोषणा की है कि वह होली के मौके पर एक मार्च से कई ट्रेनों का संचालन शुरू करेगा। इन स्पेशल ट्रेनों के चलने से सबसे अधिक राहत उत्तर प्रदेश और बिहार के यात्रियों को मिलेगी। कोरोना काल के बाद स्पेशल ट्रेनों के संचालन की खबर वाकई सुकून देने लायक है।

कहां से कहां तक चलेंगी ट्रेनें

भारतीय रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया है कि एक मार्च से 05054/05053 लखनऊ-छपरा-लखनऊ स्पेशल ट्रेन और 05083/05084 छपरा-फर्रूखाबाद-छपरा स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इस ट्रेन में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। छपरा से लखनऊ के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन हफ्ते में चार दिन चलेगी। छपरा से फर्रुखाबाद के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन का संचालन हफ्ते में तीन दिन और फर्रुखाबाद से छपरा के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन का संचालन हफ्ते में दो दिन किया जाएगा।

इसके अलावा डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (02503/02504) जो कि अभी सप्ताह में एक दिन चलती है, उसे होली के मौके पर पांच दिन चलाया जाएगा। इस ट्रेन का संचालन 16 फरवरी से रविवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को शुरू किया जा चुका है। इस ट्रेन के चलने से उत्तर प्रदेश, बिहार और असम के यात्री लाभान्वित होंगे।

पश्चिम रेलवे ने 22 स्पेशल ट्रेन चलाने का लिया निर्णय

वहीं पश्चिम रेलवे ने विभिन्न रूट्स पर 11 जोड़ी यानी 22 नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें दिल्ली, मध्य प्रदेश, मुंबई समेत कई रूट्स के बीच चलाई जाएंगी। रेलवे के मुताबिक ये सभी नई स्पेशल ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित हैं। यानी पश्चिम रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली इन नई ट्रेनों में सफर के लिए पहले से बुकिंग जरूरी है। ट्रेन में यात्रा के दौरान रेलवे द्वारा निर्धारित कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य है।

ट्रेन नंबर 09009/09010 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली दुरंतो सुपरफास्ट स्पेशल

ट्रेन नंबर 09009 मुंबई सेंट्रल- नई दिल्ली दुरंतो सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन मुंबई सेंट्रल से प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को चलेगी। ये ट्रेन 26 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। वहीं, ट्रेन नंबर 09010 नई दिल्ली- मुंबई सेंट्रल दुरंतो सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को चलेगी। यह ट्रेन 27 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी।

ट्रेन नंबर 09289/09290 बांद्रा टर्मिनस-महुवा सुपरफास्ट स्पेशल

ट्रेन नंबर 09289 बांद्रा टर्मिनस- महुवा सुपरफास्‍ट स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को बांद्रा टर्मिनस से चलेगी। यह ट्रेन 26 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09290 महुवा-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्‍ट स्पेशल महुवा से प्रत्येक शनिवार को चलेगी। यह ट्रेन 27 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी।

ट्रेन नंबर 09336/09335 इंदौर-गांधीधाम सुपरफास्ट स्पेशल

ट्रेन नंबर 09336 इंदौर-गांधीधाम साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल इंदौर से प्रत्येक रविवार को चलेगी। यह ट्रेन 28 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09335 गांधीधाम- इंदौर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 01 मार्च से हर सोमवार को गांधीधाम से चलेगी।

ट्रेन नंबर 09293/09294 बांद्रा टर्मिनस- महुवा सुपरफास्ट स्पेशल

ट्रेन नंबर 09293 बांद्रा टर्मिनस-महुवा सुपरफास्‍ट स्पेशल प्रत्येक बुधवार को बांद्रा से चलेगी। यह ट्रेन 3 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 09294 महुवा- बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्‍ट स्पेशल महुवा से प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। यह ट्रेन 4 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी।

ट्रेन नंबर 09507/09506 इंदौर-उज्जैन स्पेशल

यह ट्रेन संख्या 09507 इंदौर से उज्जैन के लिए 01 मार्च से प्रतिदिन चलेगी। यह ट्रेन शाम 6 बजे इंदौर से रवाना होगी और उसी दिन रात 8.05 पर उज्जैन पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 09506 4 मार्च से उज्जैन से प्रतिदिन रात 08.10 बजे उज्जैन से रवाना होकर रात 10.40 बजे इंदौर पहुंचेगी। इस ट्रेन में सभी कोच द्वितिय श्रेणी सीटिंग होगी।

ट्रेन नंबर 09554/09553 उज्जैन-नागदा ट्रेन

ट्रेन संख्या 09554 01 मार्च 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन उज्जैन से प्रतिदिन साम 08.40 बजे रवाना होकर रात 10.10 बजे नागदा पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 09553 1 मार्चा से प्रतिदिन रात 11.35 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 01.05 बजे उज्जैन पहुंचेगी।

09518/09517 उज्जैन से नागदा स्पेशल प्रतिदिन

ट्रेन संख्या 09518 2 मार्च से प्रतिदिन सुबह 7 बजे उज्जैन से रवाना होकर सुबह 8.25 बजे नागदा पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 09517 तीन मार्च से प्रतिदिन शाम 6 बजे नागदा से रवाना होकर शाम 7.40 बजे उज्जैन पहुंचेगी।

09341/09342 नागदा से बीना स्पेशल प्रतिदिन

ट्रेन संख्या 09341 दो मार्च से प्रतिदिन दोपहर 11.10 बजे नागदा से रवाना होकर रात 10 बजे बीना स्टेशन पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 09342 तीन मार्च से प्रतिदिन सुबह 7 बजे बीना स्टेशन से रवाना होकर शाम 5.30 बजे नागदा पहुंचेगी।

09545/09546 रतलाम से नागदा स्पेशल प्रतिदिन

ट्रेन संख्या 09545 दो मार्च से प्रतिदिन सुबह 10 बजे रतलाम से रवाना होकर दोपहर 11बजे नागदा स्टेशन पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 09546 दो मार्च से प्रतिदिन सुबह 8.35 बजे नागदा स्टेशन से रवाना होकरसुबह 9.30 बजे रतलाम पहुंचेगी।

09528/09527 भावनगर टर्मिनस से सुरेंद्रनगर स्पेशल प्रतिदिन

ट्रेन संख्या 09528 एक मार्च से प्रतिदिन सुबह 5 बजे भावनगर से रवाना होकर सुबह 9 बजे सुरेंद्रनगर पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 09527 एक मार्च से प्रतिदिन सुरेंद्रनगर से शाम 6.30 बजे रवाना होकर रात 11 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी।

09534/09533 भावनगर टर्मिनस से सुरेंद्रनगर स्पेशल प्रतिदिन

ट्रेन संख्या 09534 एक मार्च से प्रतिदिन दोपहर 2 बजे भावनगर से रवाना होकर शाम 6.05 बजे सुरेंद्रनगर पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 09533 एक मार्च से प्रतिदिन सुरेंद्रनगर से सुबह 9.40 बजे रवाना होकर दोपहर 1.30 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी।

source