अगर आप होली में दिल्ली से राजस्थान जाना चाहते हैं और अभी तक टिकट नही बुक कराया है या फिर टिकट नहीं मिल रहा है तो परेशान होने की जरुरत नही है। भारतीय रेलवे आपको अच्छा मौका देने जा रही है। रेलवे ने एक मार्च 2021 से दिल्ली से जोधपुर के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।दिल्ली व इसके आसपास के शहरों से राजस्थान जाने वाले यात्रियों को सफर करने में आसानी होगी। इसके अलावा गुजरात जाने वाले यात्रियों को भी इससे राहत मिलेगी। दरअसल, राजस्थान से गुजरात की सीमा मिलती है। इसलिए जोधपुर से सटे गुजरात के इलाकों में जाने वाले लोगों को भी इसका लाभ मिल सकेगा। यानी दिल्ली से गुजरात के लिए जोधपुर से दूरी कम हो जाएगी। जोधपुर जाकर लोग या तो दूरी ट्रेन पकड़ सकते हैं या फिर बस से अपने गंतव्य स्थान तक जा सकते हैं।
उत्तर रेलवे ने एक मार्च से दिल्ली से जोधपुर के बीच विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इस विशेष ट्रेन में कंफर्म आरक्षित टिकट वाले यात्री ही सफर कर सकेंगे। जोधुपर-दिल्ली सुपर फास्ट विशेष ट्रेन (09457/09458) प्रतिदिन चलेगी।
स्पेशल ट्रेन का यह है टाइम टेबल
स्पेशल ट्रेन एक मार्च से जोधपुर से देर शाम 08.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह साढ़े छह बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी। वापसी दिशा में दो मार्च से दिल्ली से रात 09.20 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 07.50 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
इन रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
मार्ग में इसका ठहराव गोटन, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कूचामन सिटी, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, पटौदी रोड, गढ़ी हरसरु और गुरुग्रम स्टेशनों पर होगा | बता दें कि 28 और 29 मार्च को होली है। राजस्थान के बहुत से लोग दिल्ली में नौकरी करते हैं और त्यौहार के दिनों में घर भी जाते हैं। 28 मार्च को रविवार है जबकि 29 मार्च को सोमवार पड़ रहा है। वहीं बहुत से दफ्तरों में शनिवार को भी छुट्टी होती है। ऐसे में 27, 28 और 29 मार्च को छुट्टी के कारण घर जाने का अच्छा मौका है। इसलिए रेलवे के इस कदम से राजस्थान जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।