बदल जाएगा 8 हजार से ज्यादा ट्रेनों का समय, 500 ट्रेन्स हो जाएंगी बंद, जानें भारतीय रेलवे कर रही है क्या बदलाव

Indian Railways Cancelled Train: लॉकडाउन के बाद से ही भारतीय रेलवे लगातार बदलाव कर रहा है। अब रेलवे ने एक और बड़ा बदलाव करने का फैसला लिया है। इसके तहत 8 हजार से ज्यादा ट्रेन जो देशभर में चलती हैं उनकी समय बदल दिया जाएगा। अगर ऐसा किया जाता है तो ट्रेन की स्पीड बढ़ जाएगी। साथ ही कई ट्रेन्स को बंद भी कर दिया जाएगा।

Tripole Colonel 95 Litres Rucksack + Detachable Day Pack, Army Green  Buy Now

यह भी पढ़े: इन शहरों में घूमने जाने का है प्लान? फटाफट पढ़ें ये नए नियम, नहीं किया पालन तो घर में कैद रहने को होंगे मजबूर

इसका नाम जीरो बेस्ड टाइम टेबल रखा गया है। रेलवे द्वारा इस पर करीब डेढ़ साल से काम चल रहा है। अगर कोरोना केसेज में कमी आती है तो इस टेबल को 2022 तक पूरी तरह से लागू कर दिया जाएगा। इसके लिए नई समय सारिणी बनाई गई है जिसे रेलवे ने आईआईटी मुंबई के साथ मिलकर बनाया है। इस सारिणी को ऐसे तैयार किया जाएगा कि न केवल इससे ट्रेनों की स्पीड बढ़ जाएगी। बल्कि इससे संचालन के समय में भी गिरावट आएगी। इसके आधार पर करीब 8202 यात्री ट्रेनों के समय में 5 से 1.30 घंटे तक का चेंज किया जाएगा।

यह भी पढ़े: रेल यात्रियों की बल्ले-बल्ले! अब ट्रेन में सफर करना होगा और भी किफायती, नए AC 3 टायर कोचेज की कीमत होगी बेहद कम, जानें डिटेल्स

बता दें कि जब से लॉकडाउन लगा है तब से लेकर अब तक 73 डिवीजनों की करीब 500 ट्रेन बंद पड़ी हुई हैं। यही कारण है कि उन ट्रेन्स को न चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि इन्हें बंद करने के बदले इनमें से 1000 से ज्यादा पैसेंजर ट्रेन्स को एक्सप्रेस और एक्सप्रेस ट्रेन मेल व सुपेरफास्ट में अपग्रेड किया जाएगा। सिर्फ यही नहीं, इन सभी ट्रेन्स का स्टॉप करीब 10 हजार छोटे स्टेशन्स पर बंद कर दिया जाएगा। हालांकि, इन स्टेशन्स पर स्टॉप खत्म नहीं किया जाएगा जहां से न्यूनतम 50 यात्री चढ़ते या उतरते हैं।

यह भी पढ़े: घूमने जाने का कर रहे हैं प्लान? अगर हां, तो तुरंत पढ़िए सरकार की नई गाइडलाइन्स

जानें जीरो बेस्ड टाइम टेबल के बारे में:

माना जा रहा है कि जब जीरो बेस्ड टाइम टेबल तैयार किया जाएगा तो ट्रैक पर कोई ट्रेन नहीं होगी। एक-एक कर के हर ट्रेन के चलने का समय तय किया जाता है। ऐसे करने से हर ट्रेन के चलने का समय और रुकने का समय तय किया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि न तो इससे ट्रेन दूसरी ट्रेन से प्रभावित होगी और न ही खुद लेट होगी।