Redmi Note 9 Pro Max की फ्लैश सेल आज एक बार फिर होगी आयोजित, पढ़ें कीमत और ऑफर्स डिटेल्स

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi का प्रो कैमरा और प्रो परफॉर्मेंस हैंडसेट Redmi Note 9 Pro Max यूजर्स के बीच बेहद लोकप्रिय हो चुका है। इस फोन को कंपनी लगातार फ्लैश सेल में ही उपलब्ध करा रही है। आज भी इस फोन को फ्लैश सेल में ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com पर खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जएगा। इसकी सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसके साथ कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि इन ऑफर्स के बारे में।

Redmi Note 9 Pro Max की कीमत और ऑफर्स: फोन को तीन वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। पहला 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 16,999 रुपये है। वहीं, दूसरा 6 जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 18,499 रुपये है। तीसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 19,999 रुपये है। तीनों फोन्स को ऑरोरा ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट और इंटरस्टेलर ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा।

Mi.com से फोन को खरीदने पर Mi Screen Protect ऑफर दिया जा रहा है जिसके तहत फोन की स्क्रीन के एक्सीडेंटल और लिक्विड डैमेज को साल में 2 बार क्लेम किया जा सकेगा। इसकी कीमत 699 रुपये है। साथ ही एयरटेल यूजर्स को 298 रुपये और 398 रुपये के रिचार्ज पैक्स पर डबल डाटा बेनिफिट उपलब्ध कराया जाएगा।

Amazon के जरिए फोन खरीदने पर फोन को नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर दिया जाएगा। साथ ही ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर प्राइम मेंबर्स को 5 फीसद का कैशबैक और नॉन-प्राइम मेंबर्स को 3 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा। वहीं, फोन को बाय नाउ एंड पे लेटर ऑफर के साथ भी खरीदा जा सकेगा। डेबिट कार्ड पर ईएमआई सुविधा भी फोन के साथ दी जा रही है। साथ ही एयरटेल यूजर्स को 298 रुपये और 398 रुपये के रिचार्ज पैक्स पर डबल डाटा बेनिफिट उपलब्ध कराया जाएगा।