भारत में लॉन्च हुआ Redmi Note 9, 5020mAh बैटरी और 48MP कैमरा से है लैस

भारतीय बाजार में चीनी कंपनी Xiaomi ने एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसका नाम Redmi Note 9 है। इस फोन को कई खास फीचर्स के साथ पेश किया गया है जिसमें 5020 एमएएच की बैटरी दी गई है। साथ ही क्वाड रियर कैमरा भी उपलब्ध कराया गया है जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। इस फोन की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है। तो चलिए जानते हैं इस फोन की कीमत, फीचर्स और ऑफर्स की डिटेल्स।

Redmi Note 9 की कीमत और उपलब्धता: इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। इस फोन की बिक्री कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com और ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से 24 जुलाई से खरीदा जा सकेगा। इसकी ऑफलाइन सेल भी शुरू की जाएगी। इसे एक्वॉ ग्रीन, पेबल ग्रे और आर्कटिक व्हाइट कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।

Redmi Note 9 के फीचर्स: इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया जाएगा। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। साथ ही स्पलैश प्रूथ नैनो कोटिंग भी दी गई है। यह फोन मीडियाटेक गेमिंग आधारित हेलियो जी85 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 6 जीबी तक की रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5020 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 22.5W फास्ट चार्जर को सपोर्ट करेगी।

फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का सेंसर है जो 118 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। तीसरा 2 मेगापिक्सल माइक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5mm हेडफोन जैक और USB टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

%d bloggers like this: