Truecaller का उपयोग ज्यादातर लोग करते हैं। इसके जरिये लोगों को पता चलता है कि उन्हें कौन फोन या मैसेज भेज रहा है। आपके मोबाइल फोन में वह नंबर सेव नहीं होने पर भी Truecaller के जरिये आपको पता चल जाएगा कि कौन और कहां से आपको फोन कर रहा है। इससे बिना फोन उठाए ही आप जान सकते हैं कि वह आपके काम का है या नहीं।
अगर आप भी इसका उपयोग करते हैं, लेकिन इसमें नाम बदलने समेत कई चीजों की जानकारी आपको नहीं है तो यह लेख पढ़ना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। यहां Truecaller पर अपना नाम बदलने, अकाउंट डिलीट करने, टैग्स को मैनेज करने और बिजनेस प्रोफाइल बनाने का पूरा तरीका बताया गया है। आप इसकी पूरी प्रोसेस नीचे से जान सकते हैं।
Truecaller: कैसे बदलें अपना नाम?
Truecaller app पर अपना नाम बदलने के लिए ऐप को ओपन कर लेफ्ट साइड में सबसे ऊपर दिए गए Hamburger Menu Icon पर क्लिक करें।
इसके बाद स्क्रीन पर दिखाई दे रहे नाम और फोन नंबर के पास दिए गए Edit ऑप्शन पर क्लिक कर दें। अब यहां से आप आसानी से अपना नाम बदल सकते है।
Truecaller: कैसे डिलीट करें अपना अकाउंट?
Truecaller से अपना अकाउंट डिलीट करने के लिए भी सबसे पहले ऐप को ओपन कर Hamburger Menu Icon पर जाएं और फिर Settings पर क्लिक करें। अब यहां दिए गए Privacy Center पर क्लिक कर दें।
अब Scroll Down कर नीचे आने पर अगर आप Android डिवाइस का उपयोग कर रहे हैं तो आपको Deactivate का ऑप्शन दिखाई देगा। वहीं, अगर आप iOS यूजर हैं तो आपको Keep My Data और Delete My Data का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक कर दें।
बता दें कि Keep My Data चुनने से आपको सर्च किया जा सकेगा, लेकिन आप Truecaller पर किस प्रकार दिखेंगे इसमें कोई एडिट नहीं कर पाएंगे। वहीं, Delete My Data से आप सर्च नहीं किए जा सकेंगे और आपका डाटा डिलीट हो जाएगा।
Truecaller: कैसे एडिट और रिमूव करें टैग्स?
इसके लिए भी आपको Hamburger Menu Icon पर जाकर अपने नाम और मोबाइल नंबर के पास दिए गए Edit ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
फिर Scroll Down कर नीचे आएं। यहां सबसे नीचे Add Tag Field पर क्लिक कर दें। यहां से आप अपने अनुसार कोई भी Tag ऐड और डिलीट कर सकते हैं।
Truecaller: कैसे बनाएं बिजनेस प्रोफाइल?
अगर आप पहले से ही ट्रूकॉलर यूजर हैं तो Hamburger Menu Icon पर जाकर Edit ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
सबसे नीचे Create A Business Profile पर जाएं और Continue पर क्लिक करें।
यहां मांगी जा रही सभी डिटेल्स डालकर Finish पर क्लिक कर दें। आपका Truecaller पर बिजनेस प्रोफाइल बन जाएगा।