WhatsApp का नया फीचर, फोटो वीडियो एकबार देखने बाद अपने आप डिलीट हो जायेगा, जाने कैसे करे एक्टिव

WhatsApp के इस नए फीचर को view once फीचर के नाम से जाना जाता है, इसमें रिसीवर एक बार फोटो या वीडियो को देख लेने के बाद वोह फोटो या वीडियो अपने आप डिलीट हो जाएगा |

आखिर कार WhatsApp ने डिसअपियरिंग फोटो फीचर को यूज़ करने का ऑप्शन देदिया है | इस फीचर को view once का नाम दिया गया है | यह बिलकुल इंस्टाग्राम पर मिलने वाली एक्सपैरिंग मीडिया फीचर जैसे काम करता है | जब आप किसी भी फोटो या वीडियो को भेजेंगे, रिसीवर एक बार इस कंटेंट को देख लेने के बाद यह कंटेंट अपने आप डिलीट हो जाएगा | परन्तु इसके लिए आपको हर कंटेंट को भेजने से पहले View once फीचर को सेलेक्ट करना होगा |

यह भी पढ़े: पुराने एंड्राइड फ़ोन में 27 सितम्बर 2021 के बाद Google ऍप्स पर साइन इन नहीं कर पाएंगे

नई View Once फीचर की खूबी:

WhatsApp ने यह भी कन्फर्म किया है की जब भी आप किसी कंटेंट को View Once फीचर को एक्टिव करके भेजेंगे तो वोह कंटेंट रिसीव करने वाले के गैलरी में सेव नहीं होगी | एक बार आप View Once फीचर एक्टिव कंटेंट को देख लेने के बाद एक बार बैक होने के बाद दुबारा उस कंटेंट को देखा नहीं जा सकता |

यह भी पढ़े: WhatsApp Pay सर्विस के जरिये कैसे भेजें पैसे, इन स्टेप्स को फॉलो करके करें सेटअप

View Once फीचर से एक्टिव कंटेंट को रिसीवर फोरवोर्ड नहीं कर सकता, सेव नहीं कर सकता, स्टार मार्क नहीं कर सकता और ना ही किसी से शेयर कर सकता है | एकबार रिसीवर कंटेंट को देख लेने के बाद सेन्डर को उस कंटेंट पर ओपन लिखा हुआ देखेगा और 2 ब्लू टिक आजाएगी |

यह भी पढ़े: Pan Card खो जाने पर न हों परेशान, चंद मिनटों में घर पर ऐसे डाउनलोड करें e-PAN कार्ड

कंपनी ने यह बताया की अगर रिसीवर फोटो या वीडियो को रिसीव करने के 14 दिन तक नहीं देखता है या ओपन करता है तो वोह कंटेंट चैट से एक्सपायर हो जाएगा | हालाँकि बैकअप के समय अगर मैसेज को तब तक पढ़ा या ओपन नहीं किया गया होगा तो View Once मीडिया को बैकअप किया जा सकता है | और अगर इस मीडिया को पहले ही खोला जा चूका है तो इसे बैकअप में शामिल नहीं किया जा सकता |

जब की देखा जाये तो View Once फीचर से भेजा गया मैसेज को यूजर दूसरे कैमरा से क्लिक कर सकते है और स्क्रीन शॉट भी ले सकते है, ऐसा करते समय यूजर को किसी भी प्रकार का अलर्ट या नोटफिकेशन मैसेज नहीं आएगा |

कंपनी ने यह सूचित किया है की यूजर इस View Once फीचर वाली मैसेज को डिलीट होने से पहले स्क्रीन शॉट या फोटो तो ले सकते है लेकिन यह एनक्रिप्टेड मीडिया WhatsApp सर्वर पर कुछ समय के लिए स्टोर रहता है |

कैसे भेज सकते है View Once मीडिया WhatsApp पर:

स्टेप 1 : WhatsApp को ओपन करने के बाद अटैचमेंट आइकॉन पर क्लिक करें |

स्टेप 2 : उसके बाद गैलरी पर जा कर फोटो या वीडियो का चयन करे जो आप भेजना चाहते है |

स्टेप 3 : मीडिया या फोटो का चयन करने के बाद add a caption वाले बार के राइट साइड पर एक घडी जैसे आइकॉन दिखेगा उसपर आपको क्लिक करना है | उसपर क्लिक करते ही एक पॉप उप दिखेगा मैसेज के साथ जिसमे लिखा होगा की फोटो या मीडिया View Once में सेट हुआ है अब आप सेंड बटन पर क्लिक करते ही सिलेक्टेड पर्सन को यह मैसेज चला जाएगा |