एक साथ कई डिवाइसेज में चला पाएंगे WhatsApp अकाउंट, जल्द पेश होगा यह फीचर

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रही है। यह फीचर जल्द ही यूजर्स के बीच रोलआउट किया जा सकता है। इस फीचर का नाम मल्टी डिवाइस फीचर है। इसके नाम से ही स्पष्ट है कि इस फीचर के जरिए यूजर्स अपना Whatsapp अकाउंट एक बार में 1 से ज्यादा डिवाइसेज में इस्तेमाल कर पाएंगे। इस फीचर के तहत कंपनी यूजर को अपना अकाउंट 4 डिवाइसेज में इस्तेमाल करने की अनुमति देगा।

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp अपने मल्टी डिवाइस फीचर की टेस्टिंग कर रही है। यह टेस्टिंग जल्द ही पूरी की जा सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, मल्टी डिवाइस फीचर के तहत एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस में अकाउंट को कनेक्ट होने में कुछ वक्त लग रहा है।  टेस्टिंग के दौर में मल्टी डिवाइस फीचर में दूसरी डिवाइस को कनेक्ट होने में थोड़ा वक्त लग रहा है। कुछ खबरें ऐसी भी आ रही हैं जिसमें कहा गया है कि इस फीचर के रोलआउट होने के बाद WhatsApp डेस्कटॉप कनेक्शन के लिए इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होगी।

वहीं, WhatsApp iPad ऐप को भी विकसित किया जा रहा है। इस प्लेटफॉर्म पर भी मल्टी डिवाइस फीचर कनेक्ट किया जा सकेगा। वर्तमान समय में अगर कोई अपने WhatsApp अकाउंट को दूसरी डिवाइस में इस्तेमाल करने की कोशिश करता है तो उसकी चैट हिस्ट्री कॉपी करने में दिक्कत आती है। इसके लिए यूजर को वाई-फाई कनेक्शन चाहिए होता है।

इस फीचर के साथ जैसे ही कोई व्यक्ति अपना अकाउं दूसरी डिवाइस में लॉगइन करेगा तो उसका सारा डाटा अपने आप ही स्टोर हो जाएगा। WABetainfo ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इन दोनों फीचर्स की जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp की तरफ से मल्टी डिवाइस फीचर सपोर्ट को एंड्रॉइड और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर जल्द ही रोलआउट किया जा सकता है। इनका इंटरफेस तैयार किया जा रहा है।