WhatsApp ने भारत में अपने कई नए फीचर्स लॉन्च किए हैं. इनमें सबसे अहम वह है जिसका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. WhatsApp ने अपनी पेमेंट सर्विस को भारत में शुरू कर दिया है. जिसके बाद आपने दोस्तों और रिश्तेदारों को WhatsApp के जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे WhatsApp के जरिए मनी ट्रांसफर कर सकते हैं.
WhatsApp Payment
WhatsApp के जरिए अब आप अपने दोस्तों और रिश्तदारों को पैसे भी भेज सकेंगे. WhatsApp ने अपनी पेमेंट सर्विस भारत में शुरू कर दी है. यह फीचर Paytm, Amazon Pay और Google Pay के जैसे ही काम करेगा. यह UPI बेस्ड होगा. इसका यूज करने के लिए एंड्राइड और iOS यूजर्स को WhatsApp के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करना पड़ेगा. WhatsApp के पेमेंट फीचर को यूज करने के लिए आपका व्हाट्सऐप नंबर और बैंक अकांउट में दिया गया नंबर एक ही होना चाहिए.
ऐसे करें WhatsApp पेमेंट सर्विस शुरू
सबसे पहले अगर आपने अपना WhatsApp अपडेट नहीं किया है तो उसे अपडेट कर लें.
अब WhatsApp को ओपन करके Setting में जाएं.
यहां आपको पेमेंट का ऑप्शन नजर आएगा. इसके बाद ऐड पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें.
इतना करने के बाद आपको बैंक ऑप्शन सलेक्ट करना पड़ेगा.
बैंक को सलेक्ट करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करना पड़ेगा. इसके लिए SMS वेरिफिकेशन का ऑप्शन सलेक्ट सकते हैं.
वेरिफिकेशन प्रासेस पूरा होते ही आपकी बैंक डिटेल पेमेंट के तौर पर जुड़ जाएगी.
Always Mute option
इसके साथ WhatsApp ने Always Mute ऑप्शन फीचर भी रोलआउट कर दिया गया है. इस फीचर की मदद से आप किसी भी अकाउंट या ग्रुप को हमेशा- हमेशा के लिए म्यूट कर सकेंगे. अभी आपको 8 Hours, 1 Week और एक साल तक म्यूट करने के ऑप्शन मिल रहे थे, लेकिन अब ऐप एक साल के ऑप्शन के बजाय Always Mute फीचर लेकर आया है. इससे अब WhatsApp यूजर्स को हर साल ग्रुप को म्यूट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
WhatsApp Disappearing Message
WhatsApp Disappearing Message फीचर भारत में लॉन्च हो गया है. इस फीचर के तहत आपकी व्हाट्सऐप चैट के सात दिन पुराने मैसेज अपने आप डिलीट हो जाएंगे. इससे पहले ये फीचर Telegram और Snapchat में भी आ चुका है. इस फीचर का यूज करने के लिए आपको अपने WhatsApp अकाउंट में जाकर इस फीचर को एक्टिव करना पड़ेगा. हालांकि ऐसा सिर्फ पर्सनल चैट पर ही हो पाएगा, ग्रुप में यह फीचर पूरी तरह से एडमिन के पास ही होगा.