सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी और अपने आश्वासन के बाद भी अपडेट प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर वाट्सएप अपने रुख पर अड़ा है। बताया जाता है कि 15 मई से वाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी लागू हो जाएगी। उसे स्वीकार नहीं किया तो धीरे-धीरे अकाउंट सीमित होता जाएगा और अंत में बंद हो जाएगा। तीन दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि ग्राहकों की निजता बेशकीमती है।
वाट्सएप ने यह आश्वासन भी दिया कि उसकी प्राइवेसी पॉलिसी वैकल्पिक है, लेकिन ऐसा नहीं है। अगले कुछ सप्ताह में यूजर्स को वाट्सएप की स्क्रीन पर छोटा सा बैनर दिखाई देगा, जिसे क्लिक करने पर नई प्राइवेसी पॉलिसी को पढ़ सकेंगे। वहीं प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार करने का भी बटन दिया होगा। 19 फरवरी को वाट्सएप अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर ब्लॉग भी जारी करने जा रहा है।
यूजर्स की निजता पहले की तरह ही सुरक्षित रहेगी- वाट्सएप
वाट्सएप ने दावा किया है कि नई प्राइवेसी पॉलिसी से यूजर्स की निजता पहले की तरह ही सुरक्षित रहेगी और उनकी बातचीत भी निजी रहेगी। उसे किसी के साथ शेयर नहीं किया जाएगा। प्राइवेसी पॉलिसी को पढ़ने के दौरान बिजनेस से जुड़े मैसेज को लेकर यूजर्स से इजाजत मांगी जाएगी। स्वीकार करना या नहीं करना यूजर्स की इच्छा पर होगा। वाट्सएप का कहना है कि छोटे और बड़े बिजनेस के लिए अलग से एप बनाया गया है।
क्या कहा वाट्सएप ने
आने वाले समय में छोटे खुदरा व्यापारी वाट्सएप पर होंगे। ऐसे में यूजर्स वाट्सएप पर ही कारोबारियों के संपर्क में रह पाएंगे। यह भी पूरी तरह से वैकल्पिक होगा। वाट्सएप के मुताबिक, यह पूरी तरह से यूजर पर निर्भर करेगा कि वह बिजनेस मैसेज लेना चाहता है या नहीं। लेकिन प्राइवेसी पॉलिसी स्वीकार नहीं करने पर अन्य साफ्टवेयर की तरह वाट्सएप भी सीमित हो जाएगा और एक समय के बाद वह बंद हो जाएगा।