WhatsApp से बस एक क्लिक में ही होगी ग्रुप वीडियो कॉल, जानें कैसे

आज कल स्मार्टफोन लगभग सबके पास है और इंस्टेंट मैसेज के लिए ज्यादातर लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं। WhatsApp के जरिए आप ग्रुप मैसेज, ऑडियो मैसेज, वीडियो कॉलिंग आदि कर सकते हैं। लॉकडाउन के चलते लोग ग्रुप वीडियो कॉलिंग की तरफ ज्यादा आकर्षित हैं। यह फीचर पहली बार वर्ष 2018 पेश किया गया था। लेकिन इसके बाद इस फीचर को एक अपडेट मिला जिसके तहत एक बार में 4 लोग वीडियो कॉल कर पाएंगे। जब WhatsApp ग्रुप वीडियो कॉलिंग सर्विस पेश की गई तब से यह काफी लोकप्रिय होने लगी। यह फीचर Andriod और iOS दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध है।

अब इस लॉकडाउन के चलते कंपनी ने वीडियो कॉलिंग से संबंधित एक अहम बदलाव किया है। इसके तहत जहां पहले यूजर्स को एक-एक कर पार्टिसिपेंट्स को वीडियो कॉल में एड करना पड़ता थआ। वहीं, इस नए फीचर के आने के बाद आपको ग्रुप कालिंग में हर यूजर को एकएक करके ऐड या कनेक्ट करने की जरूरत नहीं है। अब आप एक बटन को क्लिक करके ग्रुप वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। इस बटन के इस्तेमाल से ग्रुप ऑडियो कॉल भी कर सकते हैं।

इस बात की जानकारी WhatsApp ने आपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दी है। कंपनी ने बताया है कि 4 या उससे कम लोगों को एक साथ वीडियो कॉलिंग या ऑडियो कालिंग करने के लिए बस एक बटन को क्लिक करना होगा। यह Andriod और iOS दोनों के लिए उपलब्ध हैं।

WhatsApp के इस फीचर को इस तरह करें इस्तेमाल:

  • इस नए ग्रुप चाट ऑप्शन को इस्तेमाल करने के लिए पहले ग्रुप चाट ऑप्शन को ओपन करना होगा|
  • इसके बाद ऑडियो कॉल के लिए ऑडियो कॉल ऑप्शन पर क्लिक करें। वहीं, वीडियो कॉल के लिए वीडियो कॉल ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहां आपको New Group Call पर क्लिक करना होगा। यहां पर आपको जिन तीन लोगों को ग्रुप कॉल में एड करना है उनका नाम सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद वीडियो कॉल या ऑडियो कॉल के आइकन पर क्लिक कर दें।