WhatsApp कैमरा शॉर्टकट फीचर की हुई वापसी, एंड्रॉइड बीटा अपडेट में उपलब्ध

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर करने के लिए कई फीचर्स पेश करती रहती है। इससे यूजर्स अनुभव दोगुना हो जाता है। अब कंपनी ने अपने एक पुराने फीचर को दोबारा से पेश कर दिया है। यह कैमरा शॉटकर्ट फीचर है। आपको बता दें कि कुछ ही समय पहले कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर मेसेंजर रूम्स शॉर्टकट एड किया था। लेकिन इसके चलते कंपनी को कैमरा आइकन के शॉर्टकट को रिमूव करना पड़ा था। लेकिन अब नए अपडेट के साथ इस फीचर को दोबारा पेश कर दिया गया है।

WABetaInfo द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, WhatsApp के लेटेस्ट बीटा वर्जन 2.20.194.11 में यह फीचर दोबारा पेश किया गया है। अगर आप बीटा वर्जन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको यह फीचर इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा। ऐसे में अब से मेसेंजर रूम्स शॉर्टकट और कैमरा शॉर्टकट दोनों ही यूजर्स को उपलब्ध कराए जाएंगे। रिपोर्ट में बताया गया है कि WhatsApp का नया बीटा वर्जन कुछ चुनिंदा देशों में ही उपलब्ध कराया जाएगा।

WhatsApp में एक साथ 8 लोगों को कर सकते हैं ग्रुप कॉलिंग: मैसेंजर रूम्स शॉर्टकट के एड होने से यूजर्स को वीडियो कॉलिंग में काफी सुविधा मिली थी। इस फीचर के जरिए यूजर्स एक साथ 50 लोगों से ग्रुप कॉलिंग कर सकते हैं। यह सुविधा केवल वेब वर्जन पर ही उपलब्ध है। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को फेसबुक मैसेंजर की जरुरत होगी। आपको बता दें कि WhatsApp में केवल मैसेंजर रूम्स का शॉर्टकट दिया गया है। इस पर क्लिक करते ही यूजर को मैसेंजर ऐप में रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा।

इससे पहले WABetaInfo पर दी गई एक जानकारी के मुताबिक, WhatsApp जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म पर एक फीचर पेश करने जा रही है जिसके तहत यूजर अपने अकाउंट को 4 डिवाइस पर इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें दिखाई दे रहा है कि डिवाइसेज को सिंक करने के लिए वाई-फाई कनेक्टिविटी की जरूरत होगी। हालांकि, WhatsApp डाटा को इस्तेमाल करने का विकल्प भी दे सकती है। क्योंकि यह जरूरी नहीं है कि सभी के पास वाई-फाई कनेक्शन हो।