आजकल के जमाने में WhatsApp का इस्तेमाल हर कोई करता है। इस पर हम कई काम कर सकते हैं। वॉयस कॉलिंग से लेकर वीडियो कॉलिंग और डॉक्यूमेंट्स भेजने तक कई काम इसके जरिए किए जा सकते हैं। इसमें यूजर्स की कई अहम फोटोज और वीडियो मौजूद होते हैं। ऐसे में अगर हैकर्स के पास आपका नंबर या अन्य जानकारी पहुंच जाए तो आपकी निजी जानकारी खतरे में पड़ सकती है। दरअसल, WhatsApp पर एक बग सामने आया है जिसके चलते करोड़ों यूजर्स के मोबाइल नंबर Google Search में सामने आ रहे हैं। इस बात की जानकारी इंडिपेंडेंट साइबर सिक्युरिटी रिसर्चर अतुल जयराम ने अपने ब्लॉग पोस्ट में दी है।
जानें WhatsApp के इस बग के बारे में: इस बग के चलते करीब 30,000 यूजर्स के मोबाइल नंबर प्लेन टेक्सट फॉर्म्स में रिवील किया गया है। ऐसे में कोई भी यूजर इन्हें इंटरनेट पर सर्च कर देख पाएंगे। रिसर्चर के मुातबिक, इस बग के चलते अमेरिका, यूके और भारत समेत कई अन्य देशों के यूजर्स इससे प्रभावित हुए हैं। अतुल जयराम के मुातबिक, इन्हें ओपन वेब पर उपलब्ध कराया गया है। साथ ही यह भी बताया है कि WhatsApp के फीचर Click to Chat के चलते यूजर्स के मोबाइल नंबर खतरे में पड़ गए हैं। इस पर फेसबुक ने कहा है कि यह कोई बड़ी बात नहीं है। ये सभी वही जानकारियां हैं जो यूजर्स पब्लिक करने के लिए खुद ही सेलेक्ट करते हैं।
अतुल जयराम ने यह भी कहा है कि सर्च इंजन Click to Chat के जरिए फोन नंबर URL के एक हिस्से के तौर पर रिवील हुए हैं। इसी के चलते इन्हें प्लेन टेक्स्ट के तौर पर सर्च इंजन में देखा जा रहा है। Click to Chat फीचर की बात करें तो इसके जरिए वेबसाइट पर विजिटर्स के साथ चैटिंग आसानी से की जा सकती है। यह फीचर किसी क्विक रिस्पॉन्स (QR) कोड इमेज के जरिए भी काम करता है।