आधार कार्ड एक ऐसा पहचान पत्र है जिसकी जरुरत लगभग हर छोटे-बड़े काम में होती है। चाहें आपको कोई आईडी कार्ड बनवाना हो या फिर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हो, यह कार्ड बेहद काम आता है। लेकिन कई बार आधार कार्ड बनवाने में या तो हमसे गलती हो जाती है या फिर जो आधार कार्ड बना रहे हैं वो गलती कर देते हैं। इससे हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ज्यादातर देखा गया है लोगों के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर और एड्रेस में काफी गलती हो जाती है। इसे ठीक कराने के लिए उन्हें लंबी लाइनों में खड़े रहना पड़ता है। लेकिन हम आपको बता दें कि लोग घर पर बैठे भी ऑनलाइन तरीके से आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट कर सकते हैं। इसका तरीका हम आपको यहां बता रहे हैं।
इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरुरत: इसके लिए आपको पासपोर्ट, बैंक स्टेटमेंट, बैंक पासबुक, राशन कार्ड और वोटर आइडी की जरुरत होगी। इनकी सेल्फ अटेस्टेड कॉपी आपको अपने साथ रखनी होगी।
इस तरह बदल पाएंगे एड्रेस:
इस तरीके के लिए आपके पास आपका मोबाइल नंबर होना जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि आपको इसके लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। ओटीपी डालने के बाद ही आप आधार में कोई बदलाव कर पाएंगे।
1: सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आपको Aadhar Card Update Online का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करने के बाद एक नई विंडो ओपन होगी। उसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा।
2: अब आपके पास एक ओटीपी आएगा। इसे एंटर करने के बाद पोर्टल ओपन हो जाएगा। यहां आपको एड्रेस एड्रेस का ऑप्शन मिलेगा। इसके बाद आपको एक विकल्प सामने आएगा। यहां आपको Aadhaar Update फॉर्म मिलेगा जिसमें आपको सभी जानकारियां भरनी होंगी।
3: सभी जानकारियों को अच्छे पढ़ लें जिससे इनमें कोई गलती न रह जाए। जब सभी जानकारी को चेक कर लें तो Submit Update Request विकल्प पर क्लिक कर दें।
4: अब आपसे कुछ डॉक्यूमेंट्स मांगे जाएंगे। इनकी सेल्फ अटेस्टेड स्कैन कॉपी आपको अपलोड कर सबमिट करनी होगी।
5: इसके बाद BPO service provider का विकल्प चुनें और Yes पर क्लिक कर दें। अब आपके नंबर पर एक अपडेट रिक्वेस्ट आएगी और आपके पास एक एकनॉलेजमेंट कॉपी भी आएगी। इसे डालनलोड कर रख लें।