Vu Televisions ने भारत में 4K एंड्रॉइड स्मार्ट टीवी रेंज पेश की है जिसमें 4 मॉडल्स लॉन्च किए गए हैं। इस रेंज में 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच स्क्रीन साइज उपलब्ध कराए गए हैं। साथ ही इन्हें अल्ट्रा-ऐज 4के डिस्प्ले और 40 फीसद इनहांस्ड ब्राइटनेस दी गई है। साथ ही प्रो पिक्चर कैलिब्रेशन भी उपलब्ध कराया गया है। वहीं, इस रेंज में गामा करेक्शन, नॉयज रिडक्शन, कलर टैंपरेचर और टेक्निकल आस्पेक्ट को एडजस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इनमें कुछ प्रीलोडेड ऐप्स भी दी गई हैं जिनमें Amazon Prime Video, Netflix, और YouTube मौजूद हैं। इसमें गूगल प्ले स्टोर का एक्सेस भी दिया गया है।
Vu Ultra 4K TV सीरीज की भारत में कीमत और उपलब्धता: इसके Vu Ultra 4K TV (43UT) यानी 43 इंच मॉडल की कीमत 25,999 रुपये है। Vu Ultra 4K TV (50UT) 50 इंच मॉडल की कीमत 28,999 रुपये है। Vu Ultra 4K TV (55UT) यानी 55 इंच के मॉडल की कीमत 32,999 रुपये है। Ultra 4K TV (65UT) यानी 65 इंच वेरिएंट की कीमत 48,999 रुपये है। इन्हें Amazon से खरीदा जा सकेगा। इन्हें जल्द ही ऑफलाइन मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा।
Vu Ultra 4K TV सीरीज के फीचर्स: यह सीरीज अल्ट्रा-एज 4के DLED डिस्प्ले के साथ आती है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 3840×2160 है। वहीं, इनमें 400 निट्स ब्राइटनेस भी उपलब्ध कराई गई है। इनमें डॉल्बी विजन, एचडीआर10 और हाइब्रिड लॉग गामा (HLG) स्टैंटर्ड जैसे फीचर्स भी उपलब्ध कराए गए हैं। वहीं, डॉल्बी डिजिटल+ और डीटीएस वर्चुअल एक्स सराउंडेड साउंड तकनीक भी उपलब्ध कराई गई है। इनमें दो स्पीकर्स के साथ-साथ स्टैंडर्ड, थिएटर्स, स्पोर्ट्स, म्यूजिक और लेट नाइट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इनमें क्रोमकास्ट सपोर्ट भी उपलब्ध कराया गया है।
ये एंड्रॉइड 9 पर काम करते हैं। ये हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओें को सपोर्ट करता है। इसमें 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज भी दी गई है। साथ ही माली-470 जीपीयू भी दिया गया है। कनेक्टविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11एसी (ड्यूल-बैंड), ब्लूटूथ वी5.0, तीन एचडीएमआई पोर्ट्स, दो यूएसबी पोर्ट्स, हेडफोन जैक, ऑप्टिकल ऑडियो, आरएफ एनालॉग पोर्ट, एवी इनपुट और इथरनेट पोर्ट जैसे सपोर्ट भी दिए गए हैं। बेहतर ऑडियो के लिए अपबिट सराउंड साउंड फीचर उपलब्ध कराया गया है। साथ ही पेरेंटल ब्लॉक फीचर भी मौजूद है।