Vodafone Idea New Plan: घर से काम करने के दौरान यह तो जाहिर है कि यूजर्स को ज्यादा डाटा की आवश्यकता होती है। यूजर्स की इसी आवश्यकता को समझते हुए टेलिकॉम कंपनियां कई प्लान्स पेश कर रही हैं। इसी क्रम में टेलिकॉम कंपनी Vodafone Idea ने एक नया वर्क फ्रॉम होम प्लान पेश किया है। इस प्लान में यूजर्स को ज्यादा ज्यादा उपलब्ध कराया जाएगा। Vodafone Idea यानि Vi ने एक नया वर्क फ्रोम होम प्रीपेड प्लान पेश किया है जिसकी कीमत 351 रुपये है। आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में।
Vodafone Idea का नया प्लान:
इस प्लान की कीमत 351 रुपये है। इस प्लान के तहत यूजर्स को 100 जीबी हाई-स्पीड डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 56 दिनों की है। इस नए प्लान को कुछ चुनिंदा सर्कल्स में ही पेश किया गया है। इस प्लान को दिल्ली, आंध्र प्रदेश, गुजरात, केरल और मध्य प्रदेश के यूजर्स ही एक्टिवेट करा पाएंगे। जो यूजर्स वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं उनके लिए यह प्लान एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। इस प्लान में यूजर्स को केवल डाटा बेनिफिट ही दिया जाएगा। इसमें कॉलिंग या एसएमएस जैसी सुविधा नहीं दी गई हैं। इसके अलावा कंपनी 251 रुपये का भी एक प्लान ऑफर कर रही है जिसके तहत यूजर्स को 50 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है।
Reliance Jio के 251 रुपये के 4G डाटा वाउचर प्लान की डिटेल्स:
इस प्लान में यूजर्स को 51 दिन की वैधता दी जा रही है। इस प्लान में प्रतिदिन 2 जीबी डाटा भी उपलब्ध कराया जा रहा है। ऐसे में पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 102 जीबी हाई-स्पीड डाटा मिलेगा। इसमें वॉयस कॉलिंग या एसएमएस आदि जैसी सर्विसेज उपलब्ध नहीं कराई गई हैं क्योंकि यह एक 4G डाटा वाउचर है। अगर आपके मौजूदा प्लान का डाटा खत्म हो गया है तो आप इसे रिचार्ज करा सकते हैं।