Vodafone Idea ई-सिम सपोर्ट iPhone यूजर्स के लिए लॉन्च, इस तरह उठाएं सर्विस का लाभ

टेलिकॉम कंपनी Vodafone Idea ने अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए ई-सिम सपोर्ट लॉन्च कर दिया है। यह नई सर्विस दिल्ली, मुंबई व गुजरात सर्कल्स में पेश की गई है। इस सर्विस के जरिए फोन में यूजर्स को फिजिकल सिम लगाने की आवश्यकता नहीं होगी। इस सर्विस के तहत फिजिकल सिम की जगह फोन में इंटीग्रेटेड सिम लगाई जाती है। इस तरह की सिम फिलहाल आईफोन में ही लगाई जाती है।

इन आईफोन्स में मिलेगा ये सपोर्ट:

iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max, iPhone SE (2020), iPhone XS, iPhone XS Max, और iPhone XR में ई-सिम सपोर्ट दिया गया है। आपको बता दें कि यह सर्विस एयरटेल और जियो भी उपलब्ध कराते हैं। लेकिन अब वोडाफोन-आइडिया ने भी इस सर्विस को पेश कर दिया है। तो चलिए जानते हैं कि वोडाफोन-आइडिया की इस सर्विस को कैसे एक्टिवेट किया जाए।

इस तरह मिलेगी वोडाफोन-आइडिया की ई-सिम:

यह सर्विस पाने के लिए आपको एक एसएमएस करना होगा। आपको अपने वोडाफोन-आइडिया के नंबर से eSIM email id का मैसेज करना होगा। इस मैसेज को आपको 199 पर भेजना होगा। इसके बाद आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जब आप मैसेज भेज देंगे तो आपको कंपनी की तरफ से एक मैसेज आएगा। इसके बाद आपको उस मैसेज के रिप्लाई में ESIMY लिखकर भेजना होगा। फिर एक और मैसेज आएगा। अब आपको फोन पर सहमति देनी होगी। फिर आपकी रजिस्टर्ड मेल आईडी पर एक मेल आएगा जिसमें क्यूआर कोड होगा। इस कोड को आपको अपनी डिवाइस से स्कैन करना होगा। यह तरीका केवल मौजूदा ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध है।

नए ग्राहक अगर इस सर्विस का लाभ उठाना चाहते हैं तो उन्हें वोडाफोन स्टोर जाना होगा। इसके लिए आपको एक आईडी प्रूफ और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होगी। ध्यान रहे कि आप फोन साथ ले जाएं जिससे क्यूआर कोड स्कैन हो पाए। इस काम में 2 घंटे का समय लगेगा।