चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपनी Y सीरीज के तहत एक नया हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। इस फोन का नाम Vivo Y70s है। इस फोन को कंपनी ने मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया है। फिलहाल यह फोन चीनी मार्केट में पेश किया गया है। इसे चीन से बाहर की मार्केट्स में कब तक लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। फीचर्स की बात करें तो फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा भी कई फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं। सबसे अहम बात यह फोन 5G सपोर्ट करता है।
Vivo Y70s 5G की कीमत: इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1998 चीनी युआन यानी करीब 21,189 रुपये है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2198 चीनी युआन यानी करीब 23,311 रुपये है। इस फोन को मून शेडो ब्लैक, स्ट्रेटलाइट ब्लू और फॉग मिरर कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। इस फोन को चीन की ई-कॉमर्स वेबसाइट JD.com और Tmall पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Vivo Y70s 5G के फीचर्स: इसमें 6.53 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मौजूद है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2340 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर एक्सीनोस 880 प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए फोन में माली-जी76 एमपी5 जीपीयू दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। यह फोन एंड्राइड 10 पर आधारित Funtouch OS 10 पर काम करता है। ओन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।