स्मार्ट्फोन कंपनी Vivo ने अपना नया मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी से लैस फोन Vivo Y52s लॉन्च कर दिया है. अभी इस फोन को चीन में लॉन्च किया गया है. वहां Vivo Y52s की कीमत भारतीय करेंसी के हिसाब से 18000 के आसपास बताई जा रही है. माना जा रहा है कि ये फोन जल्द ही भारत में भी एंट्री करेगा. वीवो के इस फोन में 48 मेगापिक्सल कैमरा और ड्यूल इंजन फास्ट चार्जिंग जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं.
Vivo Y52s के स्पेसिफिकेशंस
Vivo Y52s में 6.58 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्युशन 1080×2408 पिक्सल है. डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20.1:9 है. डिस्प्ले 90 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इस फोन में MediaTek Dimensity 720 SoC प्रोसेसर का यूज किया गया है. ये Funtouch ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 8GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
कैमरा
कैमरे की बात करें तो इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्स का डेप्थ सेंसर है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
5000mAh की है बैटरी
Vivo Y52s को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18 वॉट ड्यूल इंजन फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
Oppo F15 से होगी टक्कर
Vivo Y52s की टक्कर मार्केट में Oppo F15 से होगी इस फोन में 6.4 इंच फुल एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. स्मार्टफोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ दिया गया है. इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा भी दी गई है. ये फोन ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड है. इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली जी72 एमपी3 जीपीयू दिया गया है. ओप्पो के इस फोन में 8 GB रैम दी गई है. ये फोन आपको 18,490 रुपये में मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें