स्मार्टफोन बाजार में Vivo Y30 हैंडसेट को लॉन्च कर दिया गया है। इसे मलेशियाई ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट किया गया है जहां इसके फीचर्स और कीमत की जानकारी दी गई है। हालांकि, अभी कंपनी ने इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया है। इस फोन में पंच-होल डिस्प्ले समेत क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसे भारत या अन्य देशों में कब तक लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।
Vivo Y30 की कीमत:
इस फोन को केवल एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत MYR 899 यानी करीब 15,800 रुपये है। यह इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत है। इस फोन को डेजल ब्लू और मूनस्टोन व्हाइट कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
Vivo Y30 के फीचर्स:
यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित Funtouch OS पर काम करता है। इसमें 6.47 इंच एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720×1560 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.2 है। वहीं, दूसरा 8 मेगापिक्सल का है जो अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। वहीं, बाकी के दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर्स हैं। फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है।
फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, यूएसबी 2.0 और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।