Vivo Y20A Sale: भारत में शुरू हुई Vivo Y20A की सेल, जानें कीमत से फीचर्स तक हर डिटेल

नई दिल्ली, (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने कुछ ही दिन पहले अपना एक नया हैंडसेट Vivo Y20A लॉन्च किया था। इस फोन को वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया है। 4 अलग-अलग कलर्स में उपलब्ध यह फोन रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस फोन को भारत में सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।

Vivo Y20A की कीमत और सेल डिटेल्स:

Vivo Y20A की कीमत 11,490 रुपये है। यह इसके 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। यह फोन डॉन व्हाइट और नेबुला ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है। इसे Vivo India ऑनलाइन स्टोर के जरिए खरीदा जा सकेगा। इसे जल्द ही ई-कॉमर्स वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेलर्स पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन के साथ एक्सचेंज डिस्काउंट और नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

Vivo Y20A के फीचर्स:

यह फोन ड्यूल सिम के साथ आता है। यह फोन एंड्रॉइड 11 पर आधारित FuntouchOS 11 पर काम करता है। इसमें 6.51 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720×1600 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल (अपर्चर f/2.2) का है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट सेंसर (अपर्चर f/2.4) और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर (अपर्चर f/2.4) है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो फोन में 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.8 है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.2, GPS/ A-GPS, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में साइड-माउंटेड सेंसर भी दिया गया है। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 10W फास्ट और रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है।