Vivo ने Y सीरीज के तहत अपना एक और लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन का नाम Vivo Y1s है। इसे फिलहाल कंबोडिया में लॉन्च किया गया है। इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है। इस फोन को केवल एक ही वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है जो 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 109 डॉलर यानी करीब 8,100 रुपये है। इसे ऑरोरा ब्लू और ऑलिव ब्लैक कलर में पेश किया गया है। अगर इसे भारत में लॉन्च किया जाता है इसका मुकाबला Realme Narzo 10A और Samsung Galaxy a01 Core स्मार्टफोन से होगा। ये दोनों ही स्मार्टफोन्स 10,000 रुपये से कम में आते हैं।
Vivo Y1s के फीचर्स:
इसमें 6.22 इंच Halo फुलव्यू एचडी प्लस IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1520×720 है। यह वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। यह फोन हेलियोटेक पी35 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित FuntouchOS 10.5 पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए 4030 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसे फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया गया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में केवल एक ही रियर कैमरा दिया गया है। इसका सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। यह LED फ्लैश लाइट के साथ आता है। इसका अपर्चर f/2.2 है। वहीं, फोन में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। इसका अपर्चर f/1.8 है। फोन में फेस रिकग्निजिशन सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ प 5.0, GPS+GLONASS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Vivo Y1s का डायमेंशन 135.11/75.09/8.28mm है। वहीं, फोन का वजन 161 ग्राम है।