लेटेस्ट फीचर्स के साथ जल्द लॉन्च होगा Vivo का Foldable स्मार्टफोन, मार्केट में इस फोन को देगा टक्कर

साल 2021 में कई स्मार्टफोन कंपनियां फोल्डेबल स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती हैं. कई बड़ी कंपनियां इस पर काम कर रही हैं. इनमें चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वीवो भी शामिल है. माना जा रहा है कि वीवो जल्द अपना फोल्डेबल फोन लॉन्च कर सकती है. ये फोन Stylus Pen के साथ बाजार में उतारा जाएगा, जिसके जरिए फोन को आसानी से यूज किया जा सकेगा.

इस साल पेटेंट करवाया था डिजाइन

वीवो ने इस साल फरवरी में स्टाइलस पेन वाले फोल्डेबल फोन का डिजाइन पेटेंट करवाया था. एक रिपोर्ट के अनुसार वीवो ने Display panel and mobile terminal टाइटल के साथ World Intellectual Property Office में अपने फोल्डेबल फोन का डिजाइन पेटेंट करवाया था.

टैबलेट की तरह दिखेगा फोन

खबरों के मुताबिक इस फोल्डेबल फोन को अंदर की तरफ फोल्ड किया जा सकेगा और अनफोल्ड करने के बाद यह टैबलेट की तरह दिखाई देगा. यह Samsung Galaxy Fold और Galaxy Z Fold2 जैसा नजर आएगा, लेकिन इसे फोल्ड करने पर हिंज की वजह से गैप आ और उसमें Stylus Pen को रखने का स्पेस मिलेगा.

Samsung Galaxy Z Flip से होगा मुकाबला

Vivo के इस Foldable इंडियन मार्केट में Samsung Galaxy Z Flip से मुकाबला हो सकता है. यह कंपनी का एक प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन है, इसमें 6.7 इंच का पोर्टेबल डिस्प्ले दिया है. ये फोन 5G वर्जन के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ ऑक्टा-कोर SoC प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8GB रैम और 256 GB मैमोरी दी गई है. इस फोन में पावर के लिए 3300 mAh की बैटरी लगी है, जो कि 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा मिलता है जबकि सेल्फी के लिए इसमें 10 मेगापिक्सल का पंच होल कैमरा दिया गया है. इस फोन की कीमत भी एक लाख रुपये से ज्यादा है.

Samsung Galaxy Z Flip

Samsung Galaxy Z Flip Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट20th February 2020
भारत में लॉन्चYes
फॉर्म फैक्टरTouchscreen
बॉडी टाइपNA
डायमेंशन्स (एमएम)167.30 x 73.60 x 7.20
वजन (ग्राम)183
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)3300
रिमूवेबल बैटरीNA
फास्ट चार्जिंगNA
वायरलेस चार्जिंगYes
कलर्सMirror Black,Mirror Purple, Mirror Gold
नेटवर्क
2जी बैंडNA
3जी बैंडNA
4जी/एलटीई बैंडNA
डिस्पले
टाइपNA
साइज6.7 inches / 1.10 inches
रेसॉल्यूशन1080×2636 pixels / 112×300 pixels
प्रोटेक्शनNA
सिम स्लॉट
सिम टाइपNA
नंबर ऑफ सिमNA
स्टैंड-बाईNA
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid 10, One UI 2.0
प्रोसेसर2.95GHz octa-core
चिपसैटQualcomm Snapdragon 855+
जीपीयूNA
मैमोरी
रैम8GB
इंटरनल स्टोरेज256GB
कार्ड स्लॉट टाइपNA
एक्सपेंडेबल स्टोरेजNo
कैमरा
रियर कैमरा12-megapixel (f/1.8, 1.4-micron) + 12-megapixel (f/2.2, 1.12-micron)
रियर ऑटोफोकसYes
रियर फ्लैशDual LED
फ्रंट कैमरा10-megapixel (f/2.4, 1.22-micron)
फ्रंट ऑटोफोकसNA
वीडियो क्वालिटीNA
साउंड
लाउडस्पीकरNA
3.5 एमएम जैकNA
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैन802.11 a/b/g/n/ac
ब्लूटूथYes, v 5.00
जीपीएसYes
रेडियोNA
यूएसबीYes, Type-C
सेंसर्स
फेस अनलॉकYes
फिंगरप्रिंट सेंसरYes
कंपास/मैग्नोमीटरYes
प्रॉक्सीमिटी सेंसरYes
एक्स्लोरेमीटरYes
एंबिएंट लाइट सेंसरYes
जाइरोस्कोपYes

Source link