इस ट्रिक के जरिए अपने स्मार्टफोन से एक्सेस कर पाएंगे अपना सिस्टम, कर पाएंगे सभी जरूरी काम

कई बार ऐसा होता है कि आप कहीं बाहर हैं और अचानक ऑफिस से जरूरी काम का फरमान आ जाता है। ऐसे में अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने वाले हैं जिससे चाहें आप कहीं भी बाहर क्यों न हो बस अपने स्मार्टफोन से ही अपने लैपटॉप या सिस्टम को एक्सेस कर पाएंगे। साथ ही सभी जरूरी फाइल्स को ओपन भी कर पाएंगे। इस ट्रिक के जरिए आपके सिस्टम की स्क्रीन आपके स्मार्टफोन पर साफ नजर आएगी।

सिस्टम पर की जाने वाली सेटिंग:

  • अपने सिस्टम के क्रोम ब्राउजर पर remortdesktop.google.com/access वेबसाइट को ओपन करें।
  • साइट को ओपन करने के बाद दाहिनी तरफ डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहां दिए गए Add to Chrome ऑप्शन पर क्लिक करके सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करें और सॉफ्टवेयर को सिस्टम में इंस्टाल करें।
  • सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करते समय सिस्टम का एक नाम देना होगा। साथ ही 6 अंकों का पिन कोड जनरेट करना होगा। इस पिन कोड को याद रखिए या कहीं लिख लीजिए। क्योंकि यह पिन कोड आगे आपको जरूरत होगी।

स्मार्टफोन पर की जाने वाली सेटिंग:

  • प्ले स्टोर से Chrome Remote Desktop ऐप को इंस्टॉल करें।
  • ऐप को ओपन करने के बाद वही ईमेल आईडी से लॉगिन करें जिससे आपने सिस्टम पर लॉगइन किया था।
  • लॉगइन करने के बाद ऐप पर आपको सिस्टम का नाम दिखाई देगा। उसको सेलेक्ट करके सेम पिन कोड को एंटर करें जो अपने पहले जनरेट किया था।
  • पिनकोड एंटर करते ही सिस्टम की पूरी स्क्रीन आपके स्मार्टफोन पर दिखाई देगा जिसको आप पूरी तरह से एक्सेस कर पाएंगे। इस ट्रिक से आप वेब ब्राउजर चला पाएंगे और सिस्टम पर रखी किसी भी फाइल को एक्सेस कर पाएंगे।

आपको बता दें कि एक बार प्रक्रिया को करने के बाद आप सिस्टम के पास ना होने के वाबजूद भी स्मार्टफोन से सिस्टम को एक्सेस कर पाएंगे। इसमें बस आपको इस बात ख्याल रखना है कि सिस्टम और स्मार्टफोन दोनों पर ही इंटरनेट जरूर कनेक्ट होना चाहिए।