Tips and tricks जाने iPhone storage फुल प्रॉब्लम को कैसे करे सॉल्व

जब भी हम कोई नई iphone या स्मार्ट फ़ोन लेते है तो एक अच्छा स्टोरेज की विकल्प को देखते हुए फ़ोन का चयन करते है | और नई फ़ोन लेने के बाद स्क्रीन शॉट, गेम, बहुत सारी पिक्चर, अनगिनत डाउनलोड के बाद अचानक फ़ोन के स्क्रीन पर स्टोरेज फूल होने का मैसेज दिखाई देता है , और यह मैसेज यूजर को परेशां करता है | खैर इस तरह का प्रॉब्लम हर स्मार्ट फ़ोन यूजर के लिए आम बात है | और इस परेशानी चीज से बचने के लिए लोग सबसे पहले कुछ कम जरुरत ऐप को अपने फ़ोन से हटाते है, कुछ इमेज को डिलीट करते है, कुछ मीडिया फाइल को डिलीट करते है, या फिर अपने किसी दूसरे डिवाइस पर डाटा को ट्रांसफर करते है | अगर आप भी iPhone यूजर है और आपको भी स्टोरेज फुल की प्रॉब्लम है तो इस आर्टिकल में हम आपको कुछ tips and tricks बताएँगे जो की इस प्रॉब्लम को जल्दी ही ठीक कर सकता है |

खतरे में है आपकी प्राइवेसी! FMWhatsApp चुरा रहा यूजर्स का डाटा, हो सकता है बड़ा नुकसान, इस तरह बचें

Noise Buds VS201 V2 Truly Wireless Earbuds with Dual Equalizer Buy Now

आम तौर पर लोग सबसे पहले स्टोरेज को खली करने के लिए बिना जरुरत के ऐप, फोटो, वीडियोस, म्यूजिक आदि फाइल को डिलीट करते है | खैर इसके अलावा भी एक दूसरा प्रोसेस है इसके लिए आपको अपने फोटो, वीडियो, और अन्य डाटा के बारे चिंतित होने की जरुरत नहीं है वोह विकल्प है System Data पुराने वेरियेंट iPhone में यह others नाम से एक ऑप्शन होता था बेसिकली यह एक लोकल डाटा ड्राइव है, यूजर अपने जरुरत के हिसाब से इसे इस्तेमाल कर सकता है | यह डाटा होम फाइल सिस्टम के अंदर स्टोर होता है जो केवल यूजर डाटा के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है |

iPhone में कैसे चेक करे System Data को

अपने iPhone के System Data को चेक करने के लिए डिवाइस के सेटिंग ऑप्शन में जाये, यहां जनरल ऑप्शन पर क्लिक करें फिर iPhone storage ऑप्शन को क्लिक करे | यहां आपको टॉप स्क्रीन पर एक ग्राफ दिखाई देगा जिसमे यह पता चलता है की आपके फ़ोन में कितना स्पेस बचा हुआ है | अगर यह दीखता है की स्पेस कम है तो सिस्टम डाटा को डिलीट कर सकते है, जाने कैसे करे डिलीट सिस्टम डाटा को |

iPhone System Data को कैसे डिलीट करें

1. सफारी से Cache को क्लियर करे

सेटिंग ओपन करे
सफारी पर क्लिक करे, निचे की तरफ स्क्रॉल करे क्लियर हिस्ट्री और वेबसाइट डाटा को सेलेक्ट करे
क्लियर हिस्ट्री वाले पॉप उप पर क्लिक करे

2. मैसेज को ऑटो डिलीट करे

सेटिंग ओपन करे
मैसेज टैब को ओपन करे और मैसेज हिस्ट्री को स्क्रॉल डाउन करें
कीप मैसेज पर क्लिक करे
यहां औपको टाइम पीरियड को सेलेक्ट करना होगा ताकि कोनसे समय से मैसेज को सेव रखे और बाकि को ऑटो डिलीट करे

3. बहुत समय से जो ऐप इस्तेमाल नहीं हुए है उन ऐप्स को डिलीट करे

भारी भरकम ऐप्लिकेशन आपके फ़ोन के ज्यादा स्पेस को घेर लेते है | उन ऐप्स को हटा दे जो आप लम्बे समय से इस्तेमाल नहीं कर रहें है |

4. सोशल मीडिया से cache को क्लियर करे

iPhone या कोई भी स्मार्ट फ़ोन में लोग सबसे ज्यादा सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है | यह ऐप आपके फ़ोन के ज्यादा तौर स्पेस को इस्तेमाल करते है फोटो, ऑडियो, और वीडियो डाटा के रूप में, सोशल मीडिया के cache समय समय पर डिलीट करने से बहुत स्पेस खली किया जा सकता है |