ये एंड्रॉयड ऐप्स कर सकती हैं आपकी डिटेल्स हैक, तुरंत करें इन्हें डिलीट

एंड्रॉइड स्मार्टफोन का इस्तेमाल आजकल आम हो गया है। सस्ते से लेकर महंगे तक कई विकल्प मार्केट में मौजूद हैं। सुरक्षा को लेकर एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स को मजबूत बनाया जा रहा है। लेकिन फिर भी कई बार यूजर्स को परेशानी झेलनी पड़ती है। हम सभी अपनी पसंदीदा ऐप्स गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करते हैं। वैसे तो गूगल ने अपने प्ले स्टोर में सुरक्षा के मद्देनजर कई बदलाव किए हैं लेकिन फिर भी यहां कई ऐसी ऐप्स मौजूद हैं जो किसी स्मार्टफोन या डिवाइस के लिए हानिकारक सिद्ध हो सकती हैं। हालांकि, गूगल इस तरह की ऐप्स को ऑडिट कर इन्हें रीमूव कर देता है, लेकिन फिर भी ये परेशानी यूजर्स तक पहुंच ही जाती है। जरा सोचिए, अगर इस तरह की स्कैम ऐप्स को आपने कभी डाउनलोड किया हो तो क्या होगा? इस स्थिति में आपकी निजी जानकारी पर हमेशा खतरा बना रहता है। पिछले कुछ समय में कई ऐसी रिपोर्ट्स आई हैं जिसमें इस तरह की ऐप्स की जानकारी दी गई है और गूगल ने उन्हें अपने प्लेटफॉर्म से रीमूव भी किया है। आज भी एक ऐसी ही रिपोर्ट सामने आई है जिसमें ऐसी ही 22 ऐप्स की जानकारी दी गई है जो स्कैम से संबंधित है। अगर आपने अपने फोन में इंस्टॉल की है तो इन्हें तुरंत डिलीट कर दें।

फोन को नुकसान पहुंचाती हैं ये ऐप्स: इस तरह की ऐप्स फोन की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकती हैं। साथ ही यह फोन की बैटरी भी तेजी से खत्म करती हैं। साइबर सिक्यॉरिटी रिसर्चर्स ने गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद ऐसी 22 लोकप्रिय ऐप्स का पता लगाया है जो स्मार्टफोन्स के लिए बेहद खतरनाक हैं। अगर इन्हें फोन से नहीं हटाया गया तो यह आपकी जानकारी को नुकसान पहुंचा सकती हैं। इन ऐप्स को 20 लाख से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। अगर आप भी इनमें शामिल हैं तो हम आपको सलाह देते हैं कि इन ऐप्स को तुरंत अपने फोन से डिलीट कर दें। इस तरह की ऐप्स को क्लिक-फ्रॉड ऐप्स भी कहा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये ऐप्स किसी और काम के लिए बनाई जाती हैं और फोन के बैकग्राउंड में कोई और कोड रन करती हैं। नीचे हमने इन 22 ऐप्स के नाम की लिस्ट दी है। आपको बता दें कि ये सभी ऐप्स यूजर्स को ऐड दिखाती हैं। इससे यूजर्स की होम स्क्रीन पर भी ऐड पॉप-अप होने लगते हैं।

ये हैं वो 22 ऐप्स: Sparkle FlashLight, Snake Attack, Math Solver, ShapeSorter, Take A Trip, Magnifeye, Join Up, Zombie Killer, Space Rocket, Neon Pong, Just Flashlight, Table Soccer, Cliff Diver, Box Stack, Jelly Slice, AK Blackjack, Color Tiles, Animal Match, Roulette Mania, HexaFall, HexaBlocks और PairZap शामिल हैं।

इससे पहले भी 200 से ज्यादा ऐप की थीं रीमूव: अप्रैल महीने में Google ने प्ले स्टोर से 200 से ज्यादा खतरनाक ऐप्स को रीमूव किया था। चेक प्वाइंट रिसर्चर्स ने एक रिपोर्ट जारी की थी जिसके मुताबिक, इन ऐप्स में SimBad नाम का एडवेयर मौजूद था। इन्हें 150 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। रिपोर्ट में बताया गया था कि इन ऐप्स में फिशिंग समेत कई मालवेयर क्षमताएं शामिल थीं। इन ऐप्स को Google ने अपने प्ले स्टोर से डिलीट कर दिया था।

चीन के डेवलपर की 100 ऐप्स किया था रीमूव: अप्रैल महीने में ही Google ने एक चीनी डेवलपर DO Global की 46 ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया था। इन सभी ऐप्स पर एड-फ्रॉड का आरोप लगा था। इसका मतलब यह है कि ये ऐप्स बिना यूजर की इजाजत के उनके फोन में विज्ञापन ओपन कर देती हैं। ऐसे में यूजर्स की सुरक्षा मद्देनजर कंपनी ने इन ऐप्स को रीमूव करने का फैसला किया था। एक खबर के मुताबिक, DO Global की सभी ऐप्स 600 मिलियन तक डाउनलोड की गई थी। यही नहीं, Google ने डेवलपर को AdMob नेटवर्क से प्रतिबंधित भी कर दिया था। इसका सीधा मतलब यह है कि Do Global मोबाइल्स के लिए Google के विज्ञापन नेटवर्क का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। ये सभी ऐड-फ्रॉड कर रही थी। इन ऐप्स को कोड इस तरह किया गया है कि अगर यूजर्स इन ऐप्स को अपने फोन में नहीं भी खोलते हैं तो भी ये ऐप्स अपने आप ओपन हो जाती हैं।