Tecno Spark Power 2 भारत में आज होगा लॉन्च, 6000 एमएएच बैटरी से होगा लैस

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में Tecno Spark Power 2 को आज लॉन्च किया जाएगा। इस फोन का टीजर ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर भी जारी किया गया है। इस फोन को आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। यह फोन भारतीय बाजार में पिछले वर्ष लॉन्च हुए Tecno Spark Power का सक्सेसर वेरिएंट है। Tecno Spark Power 2 की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है। इस फोन में 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं, एक और अहम बात की इतनी बड़ी बैटरी के साथ इस कफोन की कीमत 10,000 रुपये से भी कम है। तो चलिए जानते हैं इस फोन की कीमत, फीचर्स और ऑफर्स की डिटेल्स।

Tecno Spark Power 2 की कीमत और ऑफर्स: इस फोन को केवल एक ही वेरिएंट में पेश किया जाएगा। इसकी कीमत 9,999 रुपये है। इसे ब्लैक और ग्रीन कलर में उपलब्ध कराया जा सकता है। इसके साथ ऑफर्स भी दिए जाएंगे। लेकिन इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिली है। Flipkart पर बनाई गई डेडिकेटेड वेबसाइट से यह साफ जाहिर है कि फोन को एक्सक्लूसिवली Flipkart पर ही उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी सेल कब आयोजित की जाएगी इसकी जानकारी भी लॉन्च के दौरान दी जा सकती है।

Tecno Spark Power 2 के फीचर्स: इस फोन में 6.35 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720×1548 होगा। यह फोन वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दिए जाने की संभावना है। इसमें स्पीकर ग्रिल, यूएसबी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही स्टीरियो साउंड स्पीकर्स भी उपलब्ध कराए गए हैं। टीजर के मुताबिक फोन में वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दी जाएगी। फोन में क्वाड रियर कैमरा मौजूद होगा। टीजर से यह भी पता चला है कि यह फोन बड़े डिस्प्ले और बड़ी बैटरी के साथ पेश किए जा सकते हैं।

यह फोन मीडियाटेक हेलियो पी22 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है। इसकी बैटरी 6000 एमएएच की है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। फोन में 13 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल से लैस ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 13 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर भी मौजूद है।