Tata Sky यूजर्स के लिए कंपनी एक खास ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को Binge+ सर्विस के लिए 2,000 रुपये कम देने होंगे। इसकी कीमत पहले 5,999 रुपये थी। लेकिन अब ऑफर के तहत इस सर्विस को 3,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। सिर्फ यही नहीं, कंपनी की इस सर्विस के साथ 3 से 6 महीने तक के लिए ओटीटी कॉन्टेंट का फ्री एक्सेस भी दिया जा रहा है। इस सर्विस के तहत यूजर्स को केवल एक ही रिमोट दिया जाएगा जो सैटेलाइट ब्रॉडकास्ट चैनल और ओटीटी कॉन्टेंट के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा।
Tata Sky Binge+ यूजर्स को मिलेगा फ्री सब्सक्रिप्शन: इस सर्विस के साथ यूजर्स को 6 महीने का डिज्नी+ हॉटस्टार, हंगामा प्ले, शेमारू और इरॉजनाउ का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। वहीं, 3 महीने का अमेजन प्राइम वीडियो का सब्स्किप्शन भी दिया जाएगा। इसके लिए यूजर्स को कोई भी चार्ज नहीं देना होगा।
Tata Sky Binge+ एंड्रॉइड टीवी सेट-टॉप बॉक्स के फीचर्स: यह एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। इसके रिमोट में बिल्ट-इन गूगल अस्सिटेंट सपोर्ट उपलब्ध कराया गया है। बॉक्स को इंटरनेट के जरिए कनेक्ट किया जा सकेगा। साथ ही स्टैंडर्ड सैटेलाइट टीवी सर्विस को लाइव टीवी चैनल्स में स्विच किया जा सकेगा। यह एंड्रॉइड टीवी सर्टिफाइड बॉक्स है। इसमें यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से 5000 से ज्यादा गेम्स और ऐप्स डाउनलोड कर पाएंगे। यह बॉक्स 2 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इस बॉक्स के साथ यूजर्स को 7 दिन तक कैचअप टीवी सर्विस भी उपलब्ध कराई जा रही है।
Tata Sky Binge+ एक नेक्स्ट जेनरेशन एंड्रॉइड सेट-टॉप-बॉक्स है जिसे यूजर्स 4K, HD, LED, LCD या प्लाज्मा टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके लिए केवल HDMI आउटपुट का विकल्प चाहिए होता है। वहीं, यह बॉक्स ऑडियो-विडियो केबल को भी सपोर्ट करता है।