₹5,999 में लॉन्च हुआ Tata Sky Binge+ एंड्रॉयड सेट-टॉप बॉक्स, 1 महीने तक मिलेगी फ्री सर्विस

DTH ऑपरेटर Tata Sky ने Airtel Xstream Box और Dish SMRT Hub को टक्कर देते हुए अपना एंड्रॉइड टीवी सेट-टॉप बॉक्स लॉन्च कर दिया है। हालांकि, इसकी कीमत Airtel Xstream Box और Dish SMRT Hub से काफी ज्यादा है। Tata Sky Binge+ एंड्रॉयड सेट-टॉप बॉक्स की कीमत 5,999 रुपये है। वहीं, Xstream Box और Dish SMRT Hub की कीमत 3,999 रुपये है।  Tata Sky Binge+ के साथ कई प्रीमियम OTT सर्विसेज उपलब्ध कराई जा रही हैं जिसमें Hotstar, तीन महीने के लिए Amazon Prime, SunNXT, ZEE5 समेत कई सर्विसेज शामिल हैं।

Tata Sky Binge+ एंड्रॉइड टीवी सेट-टॉप बॉक्स के फीचर्स: यह एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। इसके रिमोट में बिल्ट-इन गूगल अस्सिटेंट सपोर्ट उपलब्ध कराया गया है। बॉक्स को इंटरनेट के जरिए कनेक्ट किया जा सकेगा। साथ ही स्टैंडर्ड सैटेलाइट टीवी सर्विस को लाइव टीवी चैनल्स में स्विच किया जा सकेगा। यह एंड्रॉइड टीवी सर्टिफाइड बॉक्स है। इसमें यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से 5000 से ज्यादा गेम्स और ऐप्स डाउनलोड कर पाएंगे। यह बॉक्स 2 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इस बॉक्स के साथ यूजर्स को 7 दिन तक कैचअप टीवी सर्विस भी उपलब्ध कराई जा रही है।

1 महीने तक मिलेगी फ्री सर्विस: अगर आप इस बॉकस को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो बता दें कि आपको 1 महीने की फ्री Tata Sky Binge सर्विस दी जाएगी। यूजर्स को फ्री सर्विस के लिए हर महीने 249 रुपये का शुल्क देना होगा।