TATA group का नया सुपर ऐप लांच होने वाला है | कंपनी ने आधिकारिक घोषणा के जरिये यह बताया है की TATA ग्रुप का नया सुपर ऐप “Neu” 7 अप्रैल 2022 को लांच होने वाला है | पहले बात करते है की इस ऐप को सुपर ऐप क्यों कहा जारहा है | क्यों की इस ऐप के जरिये आप फ्लाइट बुकिंग, होटल बुकिंग, किराना शॉपिंग और अन्य तरह के बिल पेमेंट सब कर पाएंगे इस एक ऐप के जरिये | यह ऐप बाजार में मॉनोपोली बन चुके amazon, flipkart, jio प्लेटफार्म को कड़ा मुकाबिला देगा | कंपनी ने लांच की तारीख बताने के साथ यह भी बताया की google play store से यूजर 7 अप्रैल 2022 से इसे डाउनलोड करके अपनी नई जॉर्नी की शुरुआत करसकते है |
जाने Neu app के 5 प्रमुख सुविधा
- इस ऐप में किराने के सामान से लेकर गैजेट्स तक, और पेमेंट गेटवे का सुविधा उपलब्ध है |
- TATA Pay का इस्तेमाल करके किसी भी तरह का ऑनलाइन पेमेंट इस इन स्टोर भुगतान कर सकते है | इसके अलावा अन्य कई तरह के बिल का भुगतान भी कर सकते है |
- इस ऐप के माध्यम से TATA ग्रुप द्वारा संचालित अन्य कई डिजिटल सर्विस का लाभ उठा सकते है, जैसे की AirAsia फ्लाइट बुकिंग, Taj group के होटल बुकिंग, Bigbasket से किराना का सामान की बुकिंग ऐसे कई अन्य सारि सर्विस का लाभ इस ऐप जरिये उठा सकते है |
- Tata Pay UPI का इस्तेमाल करके अपनी फैमिली और दोस्तों के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट पैसे ट्रांसफर कर सकते है |
- रोजमर्रा के भुगतान जैसे इलेक्ट्रिसिटी बिल, मोबाइल बिल, DTH बिल, पानी का बिल, इंटरनेट बिल आदि को ट्रैक कर सकते है और भुगतान भी कर सकते है |
फ़िलहाल यह tata group के कर्मचारियों के लिए ही उपलब्ध है, इस सुपर ऐप के जरिये ‘Super rewards’ का दवा किया गया है, पर इसमें एयरलाइन, होटल, मेडिसिन, और किराना के सामान एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगी |
Google play store से मिली जानकारी के मुताबिक यूजर tata Neu app से किसी भी तरह की खरीदारी करेंगे जैसे फ्लाइट बुकिंग, होटल बुकिंग या किसी अन्य तरह की शॉपिंग में आपको Neu Coin के रूप में reward पॉइंट मिलेगा जो की Neu app से किसी दूसरी खरीदारी में रिडीम कर सकते है |