Samsung Galaxy Z Fold 3 के स्पेसिफिकेशंस की जानकारी आई सामने, मिल सकता है Under-Display कैमरा

Samsung जल्द ही एक ओर नया फोल्डेबल फोन Galaxy Z Fold 3 लाने की तैयारी कर रही है। लॉन्च से पहले ही इसकी डिटेल्स सामने आ गई है। कुछ लीक्स के मुताबिक, इस अपकमिंग फोन में सेल्फी के लिए फ्रंट में अंडर डिस्प्ले कैमरा दिया जा सकता है।
leakster @FrontTron के अनुसार, अपकमिंग Samsung Galaxy Z Fold 3 में आगे की तरफ एक Under-Display Camera लगा होगा। साथ ही सैमसंग के इस फोल्डेबल फोन को पांच कैमरों के साथ उतारा जा सकता है। बता दें कि कंपनी के फोल्डेबल सीरीज के Z Fold2 में भी बेहतरीन कैमरा सेटअप दिया गया है।

Samsung Galaxy Z Fold 3: मिल सकते हैं पांच कैमरे
Samsung Galaxy Z Fold 3 में मिलने वाले इन पांच कैमरों में से दो सेल्फी कैमरे होंगे। इनमें से एक 16MP का सेंसर ऊपर की तरफ Notch या Punch Hole की बजाय डिस्प्ले के अंदर होगा। यह उस तकनीक से संबंधित हो सकता है, जिसे सैमसंग ने SID 2021 Exhibition में अंडर पैनल कैमरा या UPC ट्रेडमार्क नाम के साथ पेश किया था। इसके अलावा इसका दूसरा सेल्फी कैमरा डिवाइस में बाहर की तरफ लगा होगा। इसका इस्तेमाल फोन को बंद करने पर किया जा सकेगा। यह 10MP का सेंसर होगा। अभी तक इसकी जानकारी नहीं है कि सैमसंग ने इस डिवाइस मेंं केवल एक ही इन डिस्प्ले कैमरा क्यों दिया है।

अब अगर रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो लीकेस्टर के अनुसार, इस अपकमिंग फोल्डेबल फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 12MP-12MP के वाइड एंगल सेंसर और अल्ट्रा वाइड लेंस और 12MP का 2X टेलीफोटो लेंस शामिल होगा।

Samsung Galaxy Z Fold 3: कितने इंच की होगी दोनों स्क्रीन?
कैमरा के अलावा लीकेस्टर ने फोन के अन्य स्पेशिफिकेशंस की जानकारी नहीं दी है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें 6.2 इंच की बाहरी स्क्रीन और 7.5 इंच की अंदर वाली स्क्रीन हो सकती है। यह दोनों डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आने की उम्मीद है। साथ ही अंदर वाले डिस्प्ले S-Pen सपोर्ट के साथ आ सकती है। इसके अतिरिक्त अभी इस फोन के फीचर्स और लॉन्चिंग से संबंधित कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

source