Samsung Galaxy Z Fold 3, Galaxy Z Flip 3 वाटर रेसिस्टेंट बिल्ड के साथ हुआ लांच | जाने कीमत और फीचर

बुध बार को Samsung Galaxy Z Fold 3 and Samsung Galaxy Z Flip 3 गैलेक्सी उनपैकेड इवेंट में लांच कर दिया गया | जबकि Galaxy Z Fold 3 को Galaxy Z Fold 2 के अपग्रेड के तौर पर और Galaxy Z Flip 3 को Galaxy Z और Galaxy Z Flip 5G के रिप्लेसमेंट के तौर पर लांच किया गया है | जबकि दोनों फ़ोन वाटर रेसिस्टेंट IPX8 build के साथ पेश किया गया है जो की सैमसंग Armor Aluminum से बनाया गया है | Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 दोनों ही कोर्निंग गोरिला गिलास Victus प्रोटेक्शन के साथ आया है | सैमसंग ने यह भी दवा किया है की यह नए मॉडल में उपलब्ध फ्लेक्सिबल डिस्प्ले की लाइफ को पहले के तुलना में 80% प्रतिशत तक बढ़ाता है | इसमें एक नए तरीके के प्रोटेक्टिव फिल्म का इस्तेमाल किया गया है | Galaxy Z Fold 3 S pen सपोर्ट के साथ उपलब्ध कराया गया |

यह भी पढ़े: WhatsApp Web डेस्कटॉप वेरिएन्ट में फोटो एडिट करने का टूल मिला है और नए इमोजी भी

Samsung Galaxy M42 5G (Prism Dot Gray, 6GB RAM, 128GB Storage) 6 Months Free Screen Replacement for Prime  Buy Now

 

Samsung Galaxy Z Fold 3, Galaxy Z Flip 3 की कीमत

Samsung Galaxy Z Fold 3 $1,799.99 है जो की भारतीय रुपये में लगभग 1,33,600 रुपए होते है | यह फ़ोन फैंटम ब्लैक, फैंटम ग्रीन और फैंटम सिल्वर कलर में उपलब्ध होगा | ग्राहक को 12GB + 256GB और 12GB + 512GB स्टोरेज का विकल्प मिलेगा | Samsung Galaxy Z Flip 3 की स्टार्टिंग कीमत $999.99 है जो भारतीय रुपये में लगभग Rs. 74,200 रुपये होते है | यह फ़ोन क्रीम, ग्रे, ग्रीन लैवेंडर, फैंटम ब्लैक, पिंक और वाइट कलर में उपलब्ध होगा | जबकि ग्रे, पिंक, और वाइट कलर सैमसंग के वेबसाइट पर उपलब्ध होगा |

यह भी पढ़े: WhatsApp का नया फीचर, फोटो वीडियो एकबार देखने बाद अपने आप डिलीट हो जायेगा, जाने कैसे करे एक्टिव

दुनिया भर में यह दोनों फ़ोन Samsung Galaxy Z Fold 3 and Samsung Galaxy Z Flip 3 27 अगस्त से मार्किट में मिलने लगेगा | US , Erope , और South Korea में बुधबार के बाद से प्री आर्डर बुकिंग शुरू हो चुकी है | जबकि भारत में यह फ़ोन Samsung Galaxy Z Fold 3 and Galaxy Z Flip 3 के कीमत और उपलब्धता के बारे में कुछ बताया नहीं किया गया है |

यह भी पढ़े: पुराने एंड्राइड फ़ोन में 27 सितम्बर 2021 के बाद Google ऍप्स पर साइन इन नहीं कर पाएंगे

प्री आर्डर करने वाले कस्टमर को सैमसंग केयर+ प्रोटेक्शन मिलेगा जिसमे एक्सीडेंटल डैमेज, स्क्रीन रिप्लेसमेंट, वाटर डैमेज और बैक कवर रिप्लेसमेंट का कवर मिलेगा |

पिछले साल सितम्बर में Samsung Galaxy Z Fold 2 को US में लांच किया गया था $1,999 कीमत के साथ | भारत में एही फ़ोन की कीमत Rs. 1,49,999 रुपये राखी गयी थी 12GB + 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ | पिछले साल फेब्रुअरी में Galaxy Z Flip को $1,380 कीमत के साथ लांच किया गया था, जिसकी भारत में कीमत Rs. 1,09,999 रुपये 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ उपलब्ध है |

रेगुलर वेरिएंट के अलावा सैमसंग ने अमेरिकन फैशन डिज़ाइनर Thom Browne के साथ साझा किया है Galaxy Z Fold 3 and Galaxy Z Flip 3 के लांच के लिए | Thom Browne एडिशन प्री आर्डर बुधबार के बाद से शुरू हो जाएगी जो कुछ चुनिंदा मार्किट पर ही उपलब्ध होगी | इस लिमिटेड एडिशन की कीमत के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है |

Samsung Galaxy Z Fold 3 स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy Z Fold 3 एंड्राइड 11 one UI पर चलता है | इसमें 7.6- इंच प्राइमरी QXGA+ (2,208×1,768 पिक्सेल्स) डायनामिक AMOLED 2X इंफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले उपलब्ध है, साथ ही 120Hz अदपटिव रिफ्रेश रेट 22.5:18 आस्पेक्ट रेसियो और 374ppi पिक्सेल डेंसिटी उपलब्ध है | इस फ़ोन के ऊपर 6.2 इंच HD+ (832×2,268 पिक्सेल्स) डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले साथ ही 120Hz अदपटीव रिफ्रेश रेट, 24.5:9 आस्पेक्ट रेसियो, और 387ppi पिक्सेल डेंसिटी का कवर स्क्रीन गार्ड दिया गया है | Galaxy Z Fold 2 के साथ तुलना करेंगे तो डिस्प्ले एक ही साइज के है | बेहतर इमेज क्वालिटी के लिए सैमसंग ने रेजोलुशन को ज्यादा बेहतर किया है | नए मॉडल के कवर स्क्रीन को 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ अपग्रेड किया गया है |

Samsung Galaxy Z Fold 3 में 5nm octa-core सौ चिप सेट है जिसका क्लॉक स्पीड 2.84GHz है | कमपनी ने SoC का पूरा नाम अभी तक बताया नहीं है | उम्मीद है की क्वालकॉम स्नैपड्रगन 888 हो सकता है | The Galaxy Z Fold 3 has 12GB RAM के साथ आता है |

फोटो और वीडियो के के लिए amsung Galaxy Z Fold 3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो की पिछले साल Galaxy Z Fold 2 में उपलब्ध था | यह कैमरा सेटअप में 12 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ f/1.8 वाइड एंगल लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलिसशन (OIS) एक 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड शूटर, 12 मेगापिक्सल सेंसर के साथ टेलीफ़ोटो लेंस जो ड्यूल OIS सपोर्ट करता है | इसकी क्षमता उप टू 2x ऑप्टिकल ज़ूम और HDR10+ रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है |

Galaxy Z Fold 3 में 10 मेगापिक्सल कैमरा उपलब्ध है सेल्फीज़ और वीडियो चाट के लिए | इसमें f/2.2 लेंस दिया गया है जो 80 डिग्री तक व्यू सपोर्ट करता है |

Samsung Galaxy Z Fold 3 में टॉप में फोल्डिंग स्क्रीन पर डिस्प्ले कैमरा दिया गया है | यह फ़ोन की खाश खूबी है जबकि मार्किट में फुल स्क्रीन के वाली पोन की डिमांड है | इसमें 4 मेगापिक्सल रेजोलुशन f/1.8 लेंस कैमरा उपलब्ध है |

Samsung Galaxy Z Fold 3 में 256GB and 512GB UFS 3.1 स्टोरेज उपलब्ध है | कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6 ब्लूटूथ v5.2, GPS/ A-GPS, NFC, Ultra-Wideband (UWB), and a USB Type-C पोर्ट उपलब्ध है | इस फ़ोन में साइड माउंट फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है |

Galaxy Z Fold 3 में S pen सपोर्ट दिया गया है दो नए S Pen मॉडल डिजाइन किए गया है | इनको S Pen एडिशन और S Pen Pro का नाम दिया गया है | पहले वाली Galaxy Z Fold 3 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी नहीं था | यह केबल एयर कमांड सपोर्ट करता है | बाद में सरे समसंग डिवाइस में S pen सपोर्ट और ब्लूटूथ सपोर्ट दिया गया है | S Pen एयर कमांड, एयर एक्शन और USB सॉकेट चार्जिंग के साथ काम करता है | यूजर बटन प्रेस करके S Pen को स्विच कर सकते है मल्टीप्ल डिवाइस के साथ और पैरिंग बटन से दूसरे डिवाइस के साथ पेअर भी कर सकते है |

Samsung Galaxy Z Fold 3 में 4,400mAh ड्यूल-सेल बैटरी दी गई है जो की वायरलेस और वायर चार्जिंग दोनों सपोर्ट करती है | इस बैटरी में 25W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है | पोन की साइज फोल्ड हालत में 67.1×158.2x16mm होती है और बिना फोल्ड किये 128.1×158.2×6.4mm साइज होती है | इसका वजन 271 ग्राम है जो की 11 ग्राम हल्का है Galaxy Z Fold 2 से जिसका वजन 282 ग्राम है |

Samsung Galaxy Z Flip 3 स्पेसिफिकेशन्स

Galaxy-Z-Flip3-5G

Samsung Galaxy Z Flip 3 एंड्राइड 11 और One UI पर चलती है | इसमें 6.7 इंच प्राइमरी फुल HD+ (1,080×2,640 पिक्सेल्स ) डायनामिक AMOLED 2X इंफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले के साथ 120Hz अदपटिव रिफ्रेश रेट, 22:9 आस्पेक्ट रेसियो, और 425ppi पिक्सेल डेंसिटी दी गई है | प्राइमरी डिस्प्ले का साइज लास्ट ईयर मॉडल जैसा ही है उम्मीद है के बेहतर पिक्सेल काउंट के साथ होगा | फ़ोन में 1.9-इंच कवर डिस्प्ले है जो की 260×512 पिक्सेल्स रेजुलेशन और 302ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ आता है | The Galaxy Z Flip में 1.1-इंच डिस्प्ले साथ 112×300 पिक्सेल्स रेजुलेशन और 303ppi पिक्सेल डेंसिटी उपलब्ध है |

Samsung has provided a 5nm octa-core SoC on the Galaxy Z Flip 3 में 5nm octa-core SoC दिया गया है जो की मैक्सिमम क्लॉक स्पीड 2.84GHz है | Galaxy Z Fold 3 तरह यह SoC 8GB RAM के साथ आता है |

Samsung Galaxy Z Flip 3 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 12-मेगापिक्सेल प्राइमरी सेंसर के साथ f/1.8 वाइड-एंगल लेंस और OIS, 12-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड शूटर दिया गया है | इस फ़ोन में 10-मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा है फॉल्डिन डिस्प्ले के टॉप पर है जिसमे f/2.4 लेंस उपलब्ध है | कुल मिलाकर Galaxy Z Flip 3 का कामर्स सेटअप मिलता झूलता है Galaxy Z Flip के साथ

Samsung Galaxy Z Flip 3 128GB और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है | कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/ A-GPS, NFC, और USB Type-C पोर्ट दिया गया है | फ़ोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है | इसमें एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, जोमेग्नेटिक, गिरोमेटेर, हॉल सेंसर, और प्रोक्सिमिटी सेंसर भी उपलब्ध है |

Galaxy Z Flip 3 में 3,300mAh की ड्यूल सेल बैटरी उपलब्ध है जो की 15W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है क्वालकॉम क्विक 2.0 चार्जर के साथ | यह फ़ोन वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करती है |. यह फ़ोन फोल्ड हालत में साइज 72.2×86.4×17.1mm और बिना फोल्ड किये 72.2×166.0x6.9mm साइज होता है | यह Galaxy Z Flip जैसा सिमिलर ही है फोल्ड हालत में 17.3mm थिकनेस होती है और बिना फोल्ड किये 7.2mm थिकनेस होती है | वजन की बात करे तो Galaxy Z Flip 3 और Galaxy Z Flip दोनों ही 183 ग्राम के है |