दक्षिण कोरिया की कंपनी Samsung ने 5 अगस्त को अपना Galaxy Unpacked इवेंट आयोजित करेगी। इस दौरान Galaxy Z Flip 5G और Galaxy Note 20 स्मार्टफोन लॉन्च करने की बात कही गई थी। लेकिन इससे पहले ही कंपनी ने Galaxy Z Flip 5G को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। इसकी सेल 7 अगस्त को आयोजित की जाएगी। इसे मिस्टिक ब्रोंज और मिस्टिक ग्रे कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा। इसे AT&T, Best Buy, Samsung.com, T-Mobile और Amazon.com से खरीदा जा सकेगा। इसकी कीमत 1,449.99 डॉलर यानी करीब 1,11,900 रुपये है। भारत में इस फोन के एलटीई वर्जन की कीमत 1,08,999 रुपये है।
Samsung Galaxy Z Flip 5G के फीचर्स:
फोन में 5G सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा बाकी के सभी फीचर पहले जैसे ही हैं। इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी+ डायनेमिक एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2636 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 21.9:9 और पिक्सल डेंसिटी 425ppi है। इस फोन में बाहर की तरफ भी एक डिस्प्ले मौजूद है जो 1.1 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 112×300 है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर और 8 जीबी रैम से लैस है। साथ ही इसमें 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है।
इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है यह वाइड-एंगल कैमरा है। यह सेंसर f/1.8 अपर्चर, 1.4-micron pixels, 78-degree FoV के साथ आता है। दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है। यह f/2.2 अपर्चर, 1.12-micron pixels, 123-degree FoV, OIS के साथ आता है। फोन में 10 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है। यह f/2.4 अपर्चर, 1.22-micron pixels, 80-degree FoV के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें nano-SIM + e-SIM सपोर्ट, फिंगरप्रिंट सेंसर और ब्लूटूथ 5.0 जैसे फीचर्स भी उपलब्ध कराए गए हैं