Samsung Galaxy S20+ और Samsung Galaxy Buds+ BTS एडिशन हुए लॉन्च, जानें कीमत से उपलब्धता तक हर डिटेल

दक्षिण कोरिया की कंपनी Samsung ने अपने Galaxy S20+ और Samsung Galaxy S20+ 5G BTS एडिशन को लॉन्च कर दिया गया है। इसके साथ Galaxy Buds+ BTS एडिशन ईयरबड्स को भी पेश कर दिया गया है। तीनों मॉडल्स पर्पल ब्लैक पैनल में पेश किए गए हैं। इसके बॉटम में BTS का लोगो भी मौजूद है। साथ ही बैकग्राउंट स्टारी है। तो चलिए जानते हैं इनकी कीमत और उपलब्धता के बारे में।

Samsung Galaxy S20+ 5G BTS Edition, Samsung Galaxy S20+ BTS Edition और Samsung Galaxy Buds+ BTS Edition की डिटेल्स: Galaxy S20+ 5G BTS एडिशन और Galaxy S20+ BTS एडिशन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Samsung.com पर 19 जून से कई मार्केट्स में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इन तीनों डिवाइसेज को 9 जुलाई को सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। Galaxy Buds+ BTS एडिशन की बात करें तो इसे अमेरिका और दक्षिण कोरियन मार्केट्स में प्री-ऑर्डर के लिए Weverse शॉप पर उपलब्ध कराया गया है। यहां पर इसकी कीमत 199 डॉलर यानी करीब 15,200 रुपये है। इनके रिटेल बॉक्स में कंपनी ने यूजर्स के लिए कुछ डेकोरेटिव स्टीकर्स एड किए हैं जिससे यूजर्स को उनकी डिवाइस को पर्सनालइज करने में मदद मिलेगी। इसके डिजाइन में बदलाव और BTS वॉलपेपर्स और थीम्स के अलावा सभी स्पेसिफिकेशन्स एक जैसी हैं। एक्सटीरियर लुक के अलावा हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन्स एक जैसी ही हैं।

Samsung Galaxy S20+ के फीचर्स: इसमें 6.7 इंच का इनफिनिटी-O डायनेमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन सैमसंग एक्सीनोस 990 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम से लैस है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल, दूसरा 64 मेगापिक्सल और तीसरा 12 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। साथ ही 4500 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित One UI 2.1 पर काम करता है। फोन में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है।

Samsung Galaxy Buds+ के फीचर्स: यह तीन माइक के साथ आता है। इसमें पहले से बेहतर नॉयस कैंसिलेशन फीचर मौजूद है। साथ ही एमबियंट साउंड तकनीक भी दी गई है। इसमें टू-वे स्पीकर सिस्टम है जिसमें से एक ट्विटर और दूसरा वूफर है। यह 85 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। कंपनी ने दावा किया है कि यह 11 घंटे की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है। यह Qi वायरलेस चार्जिंग स्टैंडर्ड, ब्लूटूथ v5 और IPX2 रेटिंग के साथ आता है।