Samsung Galaxy S20+ BTS Edition 2 जुलाई को भारत में होगा लॉन्च, जानें संभावित फीचर्स और कीमत

Samsung Galaxy S20+ BTS Edition स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसे भारतीय मार्केट में 2 जुलाई को पेश किया जाएगा। इसकी प्री-बुकिंग 1 जुलाई से शुरू हो जाएंगी। इस फोन पर BTS का लोग और लकर एक्सेंट फीचर भी दिए गए होंगे। साथ ही इसमें BTS थीम भी मौजूद होगी। ग्लोबल मार्केट में कुछ ही समय पहले Galaxy S20+ BTS Edition और Galaxy Buds+ BTS Edition पेश किए गए थे। Samsung Galaxy S20+ BTS Edition फोन भारत में लॉन्च किया जाएगा इस बात की जानकारी Samsung India के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी गई है। हालांकि, यह नहीं बताया गया है कि इसके साथ Samsung Galaxy Buds+ BTS Edition earbuds लॉन्च किए जाएंगे या नहीं।

Samsung Galaxy S20+ BTS Edition की संभावित भारतीय कीमत: इसकी कीमत 1,249.99 डॉलर यानी करीब 94,500 रुपये है। भारतीय मार्केट में इसकी कीमत इसी के आस-पास हो सकती है। इस फोन को केवल एक ही कलर वेरिएंट हेज पर्पल में उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन के रिटेल बॉक्स में फोन के साथ एक्सक्लूसिव BTS फोटो कार्ड और BTS स्टीकर्स के साथ-साथ रेगुलर सामन जैसे क्लियर केस और AKG के ईयरफोन आदि उपलब्ध कराए जा सकते हैं।

Samsung Galaxy S20+ BTS Edition के फीचर्स: इसमें 6.7 इंच का इनफिनिटी-O डायनेमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन सैमसंग एक्सीनोस 990 प्रोसेसर और 12 जीबी तक रैम से लैस है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल, दूसरा 64 मेगापिक्सल और तीसरा 12 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। साथ ही 4500 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित One UI 2.1 पर काम करता है। फोन में 512 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।