स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने भारत में Galaxy S10 Lite लॉन्च कर दिया है। इसमें कई खास फीचर्स दिए गए हैं। इसमें दमदार बैटरी फीचर के साथ फ्लैगशिप-ग्रेड चिपसेट, Infinity-O डिस्प्ले और पंच-होल डिस्प्ले समेत कई खास स्पेसिफिकेशन्स उपलब्ध कराई गई हैं। इसे Galaxy S10e से कम कीमत में लॉन्च किया गया है। भारत में इसे केवल एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जो 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।
Samsung Galaxy S10 Lite की कीमत और उपलब्धता:
इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और Samsung के ऑनलाइन स्टोर से प्री-बुक किया जा सकता है। इसे जा 4 फरवरी से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसे प्रीज्म व्हाइट, प्रीज्म ब्लैक और प्रीज्म ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। इसके साथ वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर दिया गया है। साथ ही ICICI कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स को 3,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा।
Samsung Galaxy S10 Lite के फीचर्स:
6.7 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड प्लस Infinity-O डिस्प्ले के साथ फोन का पिक्सल रेजोल्यूशन 2400×1080 है। फोन में पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है। इसमें HDR10+ सपोर्ट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी उपलब्ध है। स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित One UI 2.0 पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल सेंसर है। इसका दूसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा सेंसर (अपर्चर f/2.2) और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर (अपर्चर f/2.0) दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.2 है। इसमें 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5, जीपीएस और ग्लोनास जैसे फीचर्स दिए गए हैं।