7000mAh बैटरी से लैस Samsung Galaxy M51 हुआ लॉन्च, जानें क्या है कीमत

Samsung Galaxy M51 Launch: दक्षिण कोरिया की कंपनी Samsung ने जर्मनी मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जिसका नाम Samsung Galaxy M51 है। यह फोन कई खास फीचर्स के साथ पेश किया गया है जिसमें 7000 एमएएच की बैटरी और 6 जीबी रैम शामिल है। साथ ही यह फोन पंच-होल डिस्प्ले और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है। इसे भारत में 10 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसकी जानकारी ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर टीजर के जरिए दी गई है।

Samsung Galaxy M51 की कीमत:

यह फोन एक ही वेरिएंट में पेश किया गया है। यह 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है जिसकी कीमत 360 यूरो यानी करीब 31,500 रुपये है। इसे ब्लैक और व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा। इसकी प्री-बुकिंग्स कंपनी की आधिकारिक साइट पर शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि भारत में इस फोन को लॉन्च होने के बाद तुरंत ही सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।

Samsung Galaxy M51 के फीचर्स:

इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड प्लस इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित OneUI पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और चौथा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है।

फोन को पावर देने के लिए 7000 एमएएच की बैटरी दी गई जो 25वॉट क्विक चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

%d bloggers like this: