Samsung Galaxy M31s को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी की M सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। यह फोन पंच-होल डिस्प्ले और क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस है। साथ ही फोन में 6000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। इस फोन की टक्कर भारत में Redmi Note 9 Pro Max और Realme 6 Pro जैसे स्मार्टफोन्स से होगी। इस फोन की शुरुआती कीमत 19,499 रुपये है। तो चलिए जानते हैं फोन की कीमत और फीचर्स की डिटेल्स
Samsung Galaxy M31s की कीमत:
इस फोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। पहला वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 19,499 रुपये है। वहीं, इसका दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 21,499 रुपये है। इसे मिराज ब्लैक और मिराज ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। इसकी सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर 6 अगस्त को आयोजित की जाएगी।
Samsung Galaxy M31s के फीचर्स:
यह फोन ड्यूल-सिम सपोर्ट के साथ आता है। यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित One UI पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी ओ डिस्प्ले दिया गया है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर और 8 जीबी तक की रैम दी गई है। साथ ही 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 25 वॉट बंडल्ड चार्जर के साथ आता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। यह Sony IMX682 सेंसर के साथ आता है। वहीं, इसका दूसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। यह 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें स्लो मो वीडियो, एआर डूडल और एआर इमोजी फीचर भी दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक फीचर्स दिए गए हैं। शामिल हैं। फोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन की बैटरी 6,000 एमएएच की है। यह 25 वॉट बंडल्ड चार्जर के साथ आता है।