दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने भारतीय मार्केट में कुछ समय पहले अपनी M सीरीज के तहत एक नया हैंडसेट लॉन्च किया था। इस फोन का नाम Galaxy M31 है। इस फोन को लॉन्च के समय दो वेरिएंट में पेश किया गया था। वहीं, अब इसका एक और वेरिएंट लॉन्च कर दिया गया है। यह वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। ऐसे में अब यह फोन यूजर्स को तीन वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। फोन की खासियत की बात करें तो फोन में 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है। साथ ही फोन एंड्राइड 10 ओएस पर काम करता है।
Samsung Galaxy M31 की कीमत और उपलब्धता: इस फोन को नए यानी 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। यह कीमत कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट की जा चुकी है। हालांकि, इसे उपलब्ध अभी नहीं कराया गया है। वहीं, इसके पहले के वेरिएंट्स की बात करें तो इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। इस फोन को ओशियन ब्लू और स्पेस ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा।
Samsung Galaxy M31 के फीचर्स: इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2340 है। यह फोन एक्सीनोस 9611 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और चौथा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। वहीं, सेल्फी के लेने के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।