12,999 रुपये के Samsung Galaxy M21 पर मिल रहा 7,499 रुपये तक का ऑफर, पढ़ें डिटेल्स

दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung के पोर्टफोलियो में एक ऐसा हैंडसेट है जो बेहद कम समय में यूजर्स के बीच बहुत ज्यादा लोकप्रिय हुआ है। इस फोन का नाम Samsung Galaxy M21 है। बजट रेंज में आना वाला यह फोन 6 जीबी तक की रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। साथ ही यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा और 6000 एमएएच की बैटरी के साथ पेश किया गया है। अगर आप इस फोन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह अच्छा मौका है, क्योंकि ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर इस फोन को कई आकर्षक ऑफर्स के साथ उपलब्ध कराया गया है।

Samsung Galaxy M21 की कीमत और ऑफर्स: इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है लेकिन इसे 300 रुपये के डिस्काउंट के साथ 12,699 रुपये में खरीदा जा सकेगा। साथ ही इस पर 7,400 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। एक्सचेंज के बाद फोन को 5,299 रुपये में (अगर पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिल जाती है) खरीदा जा सकता है। दूसरे वेरिएंट की बात करें तो इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 14,999 रुपेय में खरीदा जा सकेगा। साथ ही इस पर भी 7,400 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। एक्सचेंज के बाद फोन को 7,599 रुपये में (अगर पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिल जाती है) खरीदा जा सकता है। फोन को ब्लू और ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा।

ऑफर्स की बात करें तो कुछ चुनिंदा कार्ड्स के साथ No Cost EMI ऑफर भी उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं, Amazon Pay UPI का इस्तेमाल करने पर 50 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर प्राइम मेंबर्स को 5 फीसद का फ्लैट कैशबैक दिया जाएगा। वहीं, डेबिट कार्ड्स पर भी EMI उपलब्ध हैं।

Samsung Galaxy M21 के फीचर्स: इसमें 6.4 इंच का FHD+ कैपेसिटिव टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 340 x 1080 है। यह फोन 2.3 गीगाहर्ट्ज एक्सीनोस 9611 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। साथ ही यह फोन एंड्रॉइड 10 के साथ आता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर F/2.0 है। दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा है जिसका अपर्चर F/2.2 है। वहीं, तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है जिसका अपर्चर F/2.2 है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है जिसका अपर्चर F/2.2 है। फोन को पावर देने के लिए 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है।