बढ़ गई Samsung Galaxy M21 और Galaxy M31 की कीमत, जानें अब कितने में मिलेगा फोन

दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने अपने दो हैंडसेट्स की कीमतों में इजाफा किया है। जिन स्मार्टफोन्स की कीमत को बढ़ाया गया है वो Galaxy M21 और Galaxy M31 हैं। इनकी कीमत में करीब 500 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। नई कीमत के साथ फोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। वहीं, Amazon India पर फिलहाल ये फोन्स पुरानी कीमत के साथ ही लिस्टेड हैं। हाल ही में कंपनी ने Galaxy Note10 Lite की कीमत को कम किया है।

Samsung Galaxy M21 की नई कीमत: इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये थी। लेकिन बढ़ोत्तरी के बाद फोन को 14,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये थी। लेकिन बढ़ोत्तरी के बाद फोन को 16,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

Samsung Galaxy M31 की नई कीमत: इस फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये थी। लेकिन बढ़ोत्तरी के बाद फोन को 17,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये थी। लेकिन बढ़ोत्तरी के बाद फोन को 18,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके तीसरे 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये थी। लेकिन बढ़ोत्तरी के बाद फोन को 20,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

Samsung Galaxy M21 के फीचर्स: इसमें 6.4 इंच का FHD+ कैपेसिटिव टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 340 x 1080 है। यह फोन 2.3 गीगाहर्ट्ज एक्सीनोस 9611 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। साथ ही यह फोन एंड्रॉइड 10 के साथ आता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर F/2.0 है। दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा है जिसका अपर्चर F/2.2 है। वहीं, तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है जिसका अपर्चर F/2.2 है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है जिसका अपर्चर F/2.2 है। फोन को पावर देने के लिए 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Samsung Galaxy M31 के फीचर्स: इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2340 है। यह फोन एक्सीनोस 9611 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और चौथा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। वहीं, सेल्फी के लेने के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।