Samsung Galaxy M11 और Galaxy M01 आज भारत में होंगे लॉन्च, जानें क्या होगा खास

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में आज Samsung Galaxy M11 और Galaxy M01 स्मार्टफोन्स लॉन्च किया जाएगा। इन फोन्स का टीजर ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर जारी किया गया था। खबरों के मुताबिक, ये स्मार्टफोन्स एंट्री-लेवल कैटेगरी में लॉन्च किए जा सकते हैं। लीक्स की बात करें तो Galaxy M01 के 3 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,999 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, Galaxy M11 के 3 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये होने की संभावना है। इसके दूसरे वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये होने संभावना है। हालांकि, इन फोन्स के किसी भी लीक के बारे में तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता है जब तक आधिकारिक लॉन्चिंग न हो जाए।

Samsung Galaxy M11 के संभावित फीचर्स: फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी तक रैम दी जा सकती है। साथ ही 6.4 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720 x 1560 है। फोन पंच-होल डिस्प्ले दिया जा सकता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का होगा जिसका अपर्चर एफ/1.8 है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होगा जिसका अपर्चर एफ/2.4 है। तीसरा 5 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा होगा। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी जाने की उम्मीद है जो 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने में सक्षम होगी।

Samsung Galaxy M01 के संभावित फीचर्स: फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 और 3 जीबी रैम दी जा सकती है। साथ ही 5.7 इंच एचडी+ डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720×1560 है। फोन वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया जा सकता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का होगा। सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी जाने की उम्मीद है।