Samsung कंपनी ने कुछ ही दिन पहले अपनी Galaxy M सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन्स Galaxy M01 और Galaxy M11 लॉन्च किए थे। इन स्मार्टफोन्स को 8,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। बजट सेगमेंट में लॉन्च हुए इन स्मार्टफोन्स को आज दोपहर 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इन दोनों फोन्स को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकेगा। इनके साथ कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।
Samsung Galaxy M01 और Galaxy M11 की कीमत: Galaxy M01 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। इसे ब्लैक, ब्लू और रेड कलर में उपलब्ध कराया गया है। वहीं, Galaxy M11 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 है। इसे ब्लैक, ब्लू और वॉयलट कलर में उपलब्ध कराया गया है।
ऑफर्स की बात करें तो Flipkart Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का अनलिमिटेड कैशबैक दिया जाएगा। वहीं, Axis बैंक बज के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का ऑफ दिया जाएगा। साथ ही No cost EMI पर भी फोन खरीदा जा सकेगा। पार्टनर ऑफर के तहत एक्सीडेंटल डैमेज और लिक्विड डैमेज प्रोटेक्शन प्लान को 499 रुपये में लिया जा सकेगा।
Samsung Galaxy M01 के फीचर्स: फोन में 5.7 इंच के HD+ Infinity-V डिस्प्ले दिया गया है। फोन में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मौजूद है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर से लैस है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। साथ ही यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित OneUI 2.0 पर काम करता है।
फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेट-अप मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फोन का कैमरा AI ब्यूटी मोड फीचर के साथ आता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी Type-C फीचर दिया गया है।
Samsung Galaxy M11 के फीचर्स: फोन में 6.4 इंच के HD+ Infinity-O डिस्प्ले दिया गया है। फोन में पंच-होल डिस्प्ले मौजूद है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर से लैस है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 15W की फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करती है। साथ ही यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित OneUI 2.0 पर काम करता है।
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर है। तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फोन में अलाइव की-बोर्ड सपोर्ट दिया गया है जो हिन्दी, मराठी और तेलूगू को सपोर्ट करता है।